अपने और अपने मित्रों के स्वार्थ की खातिर आम नागरिकों को हानि पहुंचाने को तैयार है भाजपा: Rahul Gandhi - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शुक्रवार, अक्टूबर 18, 2024

अपने और अपने मित्रों के स्वार्थ की खातिर आम नागरिकों को हानि पहुंचाने को तैयार है भाजपा: Rahul Gandhi

By Hanuman Kasotiya
इंटरनेट डेस्क।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आदिवासियों को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट किया कि हसदेव अरण्य में पुलिस बल के हिंसक प्रयोग से आदिवासियों के जंगल और जमीन के जबरन गबन का प्रयास आदिवासियों के मौलिक अधिकार का हनन है।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार के दौरान विधानसभा में सर्वसम्मति से हसदेव के जंगल को न काटने का प्रस्ताव पारित हुआ था - ;सर्वसम्मति मतलब विपक्ष यानी तत्कालीन भाजपा की भी सम्मिलित सहमति। मगर, सरकार में आते ही न तो उन्हें यह प्रस्ताव याद रहा और न हसदेव के इन मूल निवासियों की पीड़ा और अधिकार।

;बहुजन विरोधी भाजपा अपने और अपने मित्रों के स्वार्थ की खातिर आम नागरिकों और पर्यावरण को भयावह हानि पहुंचाने को तैयार है। आज देश भर के भाजपा शासित राज्यों में ऐसे ही हथकंडों और षडय़ंत्रों से आदिवासी अधिकारों पर लगातार आक्रमण किए जा रहे हैं। आदिवासी भाइयों और बहनों के जल, जंगल, जमीन की रक्षा कांग्रेस हर कीमत पर करेगी।

PC:business-standard

अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें