जिला बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र से शिक्षिका व उसकी साथी शिक्षिका पर तलाकशुदा पति द्वारा सरेआम तलवार द्वारा जानलेवा हमला किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। इस हमले मे दोनो शिक्षिकाये घायल हुई है। पुलिस ने शिक्षिका द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। दोनो शिक्षिकाओ का सीएचसी मे उपचार किया जा रहा है।
थाना क्षेत्र के हाईवे स्थित अंडर पास के निकट रहने वाली शिक्षिका अनीता शर्मा ने पुलिस को दी गयी तहरीर मे बताया कि उनकी शादी पुष्पेंद्र मिश्रा पुत्र नारायण मिश्रा, निवासी गाँव नसीराबाद, थाना क्षेत्र मिलक, जनपद रामपुर के साथ हुआ था। शिक्षिका ने बताया कि उनका पुष्पेंद्र के साथ तलाक हो चुका है। आज बुधवार की दोपहर वह एक निजी स्कूल से बस द्वारा अपने घर आ रही थी। बताया गया कि बस से उतरते समय अचानक ही उनके तलाकशुदा पति पुष्पेंद्र ने शिक्षिका व उसकी साथी शिक्षिका पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से बचाव करने के बाद भी दोनो शिक्षिकाये गंभीर रूप से घायल हो गयी।
मीरगंज थाना पुलिस ने शिक्षिका अनीता शर्मा द्वारा की गयी शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। हमले मे घायल हुई दोनो शिक्षिकाओ को उपचार हेतु सीएचसी मे भर्ती कराया गया है। थानाध्यक्ष मीरगंज ने बताया कि हमले मे घायल हुई महिलाओ का मेडिकल कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के उपरांत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
![]() |
| अभी तक पाठक संख्या |
