सम्भल की शाही जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर बताते हुए हिन्दू पक्ष की ओर से दावा करने वाले सुप्रीम कोर्ट के वकील को एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट कर धमकी दी गयी है। युवती के नाम से बने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट की गयी है। इस पोस्ट मे वकील के खिलाफ अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया गया है। इस मामले की शिकायत मिलने पर साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पाठको को बताना उचित होगा कि गत 19 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट के वकील विष्णु शंकर जैन ने सम्भल की शाही जामा मस्जिद को हरिहर बताते हुए सिविल सीनियर डिवीजन कोर्ट चंदौसी मे एक याचिका दायर की थी। कोर्ट ने इस मामले मे जामा मस्जिद का सर्वे किये जाने के आदेश भी दे दिए थे। इसके बाद गत 24 नवंबर को किये जा रहे सर्वे के दौरान सम्भल मे हिंसा हुई थी। इस हिंसा के दौरान हुई फायरिंग मे 5 लोगो की मौत भी हो गयी थी। अब याचिका दायर करने वाले उक्त वकील के एक्स अकाउंट पर बिहार निवासी निधि झा द्वारा नाम की युवती द्वारा धमकी भरी पोस्ट की गयी है। पोस्ट मे वकील विष्णु शंकर जैन की फोटो शेयर करते हुए लिखा गया है कि मुसलमानो इसका चेहरा सही से पहचान लो ...। सम्भल साइबर क्राइम पुलिस इस मामले मे अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच मे जुटी है।
एसपी संभल कृष्ण विश्नोई ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के वकील विष्णु शंकर जैन को धमकी मिलने के मामले मे मुकदमा दर्ज किया गया है। सोशल मीडिया प्लेटफार्मो की कड़ी निगरानी की जा रही है। जल्द ही एक्स अकाउंट होल्डर का पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी।
![]() |
| अभी तक पाठक संख्या |
