बदायूँ - जामा मस्जिद के स्थान पर नीलकंठ मंदिर होने का दावा करने वाले मुकेश पटेल के पुत्र को युवको ने पीटा, पीड़ित ने एसएसपी से लगाई गुहार - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शनिवार, फ़रवरी 01, 2025

बदायूँ - जामा मस्जिद के स्थान पर नीलकंठ मंदिर होने का दावा करने वाले मुकेश पटेल के पुत्र को युवको ने पीटा, पीड़ित ने एसएसपी से लगाई गुहार

www.newsindia17.com
उत्तर प्रदेश के जिला बदायूँ मे स्थित जामा मस्जिद के स्थान पर नीलकंठ मंदिर होने का वाद दायर करने वाले व्यक्ति के पुत्र के साथ मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। हमलावरो ने युवक को वाद वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित ने इस मामले मे एसएसपी से शिकायत कर आरोपियो के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग की है।

पाठको को बताना उचित होगा की जिला बदायूँ के गाँव भरकुइया निवासी मुकेश सिंह पटेल ने जामा मस्जिद के स्थान पर नीलकंठ मंदिर होने का दावा करते हुए एक वाद न्यायालय मे दायर कराया था। इसके बाद से मुकेश व उनके परिवार को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। एसएसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र मे मुकेश सिंह पटेल ने बताया कि आज 1 फरवरी की सुबह लगभग साढ़े 8 बजे 15 से 20 युवको ने उनके पुत्र अनुराग का पीछा किया और टिकटगंज चौराहे पर रोककर गाली गलौज की। इस दौरान युवको मे से एक ने हाथ से कड़ा निकालकर अनुराग को पीटना शुरू कर दिया। अनुराग के चीखने की आवाज सुनकर मौके पर जुटे स्थानीय लोगो ने उसे हमलावरो के चंगुल से मुक्त कराया। आरोपी अनुराग को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। आरोपियो ने कहा की उसके पिता द्वारा दायर किया गया वाद वापस ने लेने पर जान से मार दिया जायेगा।

एसएसपी ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच के आदेश दिए है। पुलिस मामले की जांच मे जुटी है।
free web counter
अभी तक पाठक संख्या