नहटौर/जिला बिजनौर - पुलिस ने शातिर चोर को गिरफ्तार कर किया चोरी की 2 घटनाओ का खुलासा, चोरी की गयी केबिल व बाइक बरामद - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शनिवार, फ़रवरी 01, 2025

नहटौर/जिला बिजनौर - पुलिस ने शातिर चोर को गिरफ्तार कर किया चोरी की 2 घटनाओ का खुलासा, चोरी की गयी केबिल व बाइक बरामद

www.newsindia17.com

पुलिस अधीक्षक बिजनौर के निर्देशन मे अपराध की रोकथाम व अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के बाद भी नहटौर थाना क्षेत्र मे चोरो का आतंक लगातार जारी है। थाना क्षेत्र ग्रामीण पूरी रात जागकर गुजार रहे है और सामूहिक रूप से पहरेदारी करने को मजबूर है। इस सबके बीच ही नहटौर पुलिस ने गत दिनो थाना क्षेत्र के गाँव मे हुई चोरी की घटना के एक आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार किये गए आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया सामान बरामद कर पुलिस ने चोरी की दो घटनाओ का खुलासा किया गया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी का सुसंगत धाराओ मे चालान कर जेल भेज दिया गया है।


पुलिस द्वारा जारी किये गए प्रेस नोट मे बताया गया कि 31 जनवरी 2025 को मुभेन्द्र सिंह पुरु पुत्र भिजेन्द्र सिंह, निवासी ग्राम रामपुर लकड़ा द्वारा थाने पर एक तहरीर दी गयी थी। इस तहरीर मे बताया गया था कि अज्ञात चोर द्वारा उनके व पड़ोसी के ट्यूबवेलो से बिजली के केबिल काट ली गयी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। इसी दौरान बोटे सिंह पुत्र तंतु सिंह, निवासी ग्राम तुरबनंगला ने भी एक तहरीर थाने पर दी। इस तहरीर मे बताया गया था कि अज्ञात चोर ने उनकी घर के सामने खड़ी बाइक पंजीकरण संख्या यूपी 20 वाई 8951 चोरी कर ली है। पुलिस ने इस मामले मे भी मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। 


पुलिस द्वारा की रही उक्त मामलो की विवेचना के दौरान रूपेंद्र कुमार पुत्र सुखराम, निवासी ग्राम अंबरपुर जाफर उर्फ़ मच्छमार का नाम प्रकाश मे आया था। पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उक्त अभियुक्त को कल शुक्रवार की शाम नन्हेड़ा बस स्टॉप के सामने वाले मार्ग से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार किये गए उक्त आरोपी के कब्जे से ट्यूबवेलो से चुराई गयी केबिल के साथ ही चोरी की गयी बाइक भी बरामद की है। अभियुक्त से बरामद हुए सामान के आधार पर मुकदमे मे अन्य धाराएं भी जोड़ी गयी है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गए आरोपी का सुसंगत धाराओ मे चालान कर आज जेल भेज दिया है।  

free web counter
अभी तक पाठक संख्या