संभल के कुढ़फतेहगढ़ थाना क्षेत्र निवासी एक युवती ने सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने से आहत होकर फांसी लगाकर जान दे दी। पिता के अनुसार फोटो वायरल करने वाला युवक युवती पर शादी करने का दबाब बना रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच मे जुटी है।
युवती के पिता ने बताया कि उनकी पुत्री कुछ दिन पहले मंदिर गयी थी। इस दौरान एक युवक ने उसके साथ फोटो खींच लिया था। इसके बाद से ही युवक सोशल मीडिया पर फोटो वायरल कर युवती को ब्लैकमेल कर रहा था और शादी करने का दबाब बना रहा था। इस सबके चलते युवती काफी परेशान थी। सभी परिजनो के खेत पर होने के दौरान युवती ने दुपट्टे से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया। थाना प्रभारी कुढ़फतेहगढ़ राधेश्याम शर्मा ने बताया कि फ़िलहाल युवती के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद परिजनों द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
![]() |
अभी तक पाठक संख्या |