कल शनिवार की देर रात हल्दौर थाना क्षेत्र मे हुई दुर्घटना मे अपने घर मे सो रहे एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस अग्रिम कार्रवाई मे जुटी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल शनिवार की देर रात एक ट्रक नूरपुर से बिजनौर की ओर जा रहा था। देर रात लगभग 11 बजे गाँव अम्हेड़ा पहुंचने पर चालक को नींद की झपकी आने पर ट्रक अनियंत्रित होकर गलत दिशा मे जाकर पहले एक बिजली के पोल से टकराया और फिर हाईवे किनारे स्थित एक मकान की दीवार तोड़कर अंदर घुस गया। घर में घुसे इस ट्रक ने बैठक मे सो रहे इंद्र सिंह को कुचल दिया। इस भीषण हादसे मे इंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के दौरान हुई आवाज सुनकर मौके पर ग्रामीणो की भीड़ जुट गयी। ग्रामीणो ने तुरंत ही पुलिस को घटना की सूचना दी।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने इंद्र सिंह के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया। पुलिस ट्रक चालक व परिचालक को अपने साथ थाने ले आयी। ग्रामीणो के अनुसार ट्रक चालक को ये भी नही पता है कि वह गलत दिशा मे कैसे पहुंचा। बेकाबू हुए ट्रक ने बिजली के पोल के साथ ही पशुशाला व छुट्ट्न सिंह का शौचालय भी तोड़ दिया है। ये दुर्घटना काफी गंभीर है। पुलिस अग्रिम कार्रवाई मे जुटी है।
![]() |
अभी तक पाठक संख्या |