शेरकोट/जिला बिजनौर - विवाह समारोह से वापस आ रहे बाइक सवार किशोर की हादसे मे मौत, 7 बहनो का इकलौता भाई था मृतक - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


सोमवार, फ़रवरी 03, 2025

शेरकोट/जिला बिजनौर - विवाह समारोह से वापस आ रहे बाइक सवार किशोर की हादसे मे मौत, 7 बहनो का इकलौता भाई था मृतक

www.newsindia17.com
मृतक गर्व की फाइल फोटो 
कल रविवार की देर रात शेरकोट थाना क्षेत्र मे हुए हादसे मे बाइक सवार एक किशोर की दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा सूचना दिए जाने पर किशोर के परिजन भी मौके पर पहुँच गए। परिजनो द्वारा इंकार किये जाने पर पुलिस ने बिना पोस्टमार्टम कराये किशोर का शव उनको सौंप दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शेरकोट के मौहल्ला समना सराय का निवासी गर्व आर्य आयु 17 वर्ष पुत्र रमेश चंद्र अपने ममेरे भाई की बारात मे गया हुआ था। देर रात शहजादपुर  -हरेवली मार्ग पर स्थित मैरिज हाल मे आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के बाद गर्व बाइक द्वारा घर वापस आ रहा था। इसी दौरान नूरपुर छिपरी के पास उसकी बाइक अनियंयंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से जा टकराई। इस दुर्घटना मे गर्व की मौके पर ही मौत हो गयी। किसी राहगीर द्वारा सूचना दिए जाने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गर्व के परिजनो को सूचित किया।

मौके पर पहुंचे परिजनो ने बताया कि गर्व दक्ष, आदर्श वैदिक इंटर कॉलेज मे कक्षा 11 का छात्र था। गर्व अपनी 7 बहनो का इकलौता भाई था। थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि परिजनो द्वारा पोस्टमार्टम कराने से इंकार किये जाने पर आवश्यक कार्रवाई के बाद शव उनको सौंप दिया गया है। किशोर की मौत के बाद परिजनो मे कोहराम मचा हुआ है।
conter12
अभी तक पाठक संख्या