मेरठ/उत्तर प्रदेश - गफ्फार ने दिलीप बनकर महिला से बढ़ाई नजदीकियां, दुष्कर्म कर बनाई अश्लील वीडियो, धर्म परिवर्तन का दबाब बनाते हुए सिगरेट से दागा - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


सोमवार, फ़रवरी 03, 2025

मेरठ/उत्तर प्रदेश - गफ्फार ने दिलीप बनकर महिला से बढ़ाई नजदीकियां, दुष्कर्म कर बनाई अश्लील वीडियो, धर्म परिवर्तन का दबाब बनाते हुए सिगरेट से दागा

www.newsindia17.com

उत्तर प्रदेश के मेरठ से धर्म परिवर्तन के नाम पर एक महिला का यौन शोषण किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। पीड़िता के अनुसार आरोपी ने उसे बंधक बनाकर रखा और धर्म परिवर्तन का दबाब बनाते हुए प्रताड़ित किया। इस दौरान आरोपी ने उसे सिगरेट से भी दागा। पीड़िता द्वारा डीआईजी से की गयी शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने डीआईजी को दिए गए शिकायती पत्र मे बताया कि उसकी शादी 6 वर्ष पूर्व कोतवाली मुरादाबाद क्षेत्र निवासी युवक के साथ हुई थी। वर्तमान मे महिला के 4 वर्ष का एक पुत्र भी है। पीड़िता ने बताया कि उसके पति को बीमार होने पर मेरठ मेडिकल कॉलेज मे भर्ती कराया गया था। इस दौरान उसके सास -ससुर भी साथ थे। अस्पताल ने उसकी मुलाकात दिलीप, निवासी नंदपुर मझरा, बेहरामपुर मेरठ से हुई थी। खुद को दिलीप बताने वाला ये युवक उसके पति की तीमारदारी के साथ ही माता - पिता का भी ख्याल रखता था। मेडिकल कॉलेज मे लगभग एक माह तक चले उपचार के दौरान महिला के पति की मौत हो गयी और वह शव लेकर मुरादाबाद चली गयी। पीड़िता के अनुसार पति की मौत के 15 दिन बाद दिलीप उसकी ससुराल आया और उसके सास ससुर से मिला। इसके बाद सास -ससुर अक्सर ही दिलीप से फोन पर बात करने लगे और उससे भी बात कराने लगे। आरोप है कि इस दौरान दिलीप ने महिला से शादी करने का प्रस्ताव रखा था जिस पर उसने मना कर दिया था। दूसरी ओर महिला के सास व ससुर उसकी शादी दिलीप से कराने को सहमत थे।


आरोप है कि इसी दौरान एक दिन दिलीप ने महिला को अकेला पाकर ससुराल मे ही उसके साथ दुष्कर्म किया और वीडियो बना ली। इस घटना के कुछ समय बाद सास -ससुर व ननद ने महिला को जबरन दिलीप के साथ मेरठ भेज दिया। मेरठ आने पर महिला को पता लगा की दिलीप का असली नाम गफ्फार है और वह मुस्लिम है। महिला द्वारा उसके मुस्लिम होने के चलते साथ रहने से इंकार करने पर गफ्फार ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और बंधक बना लिया। आरोप है कि उसने महिला के सभी गहने अपने पास रखकर उसे एक कमरे मे बंद कर दिया। गफ्फार महिला पर धर्म परिवर्तन हेतु दबाब बनाता और सिगरेट से दागता। गत 21 अक्तूबर 2024 को महिला किसी प्रकार गफ्फार के चंगुल से निकल भागी और मुरादाबाद पहुंचकर अपनी माँ से आपबीती कह सुनाई। पीड़िता का कहना है कि आरोपी गफ्फार अभी भी उस पर वापस मेरठ ले आने व जान से मारने की धमकी दे रहा है।


पीड़िता ने बताया कि उसने इस मामले की शिकायत गत 12 नवंबर 2024 को थाने मे की थी मगर कोई सुनवाई न होने पर डीआईजी से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता द्वारा की गयी शिकायत का संज्ञान लेते हुए डीआईजी ने मामले मे मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किये जाने हेतु आदेश दिए है। एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह ने बताया कि पीड़िता द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने दिलीप उर्फ़ गफ्फार के खिलाफ दुष्कर्म व धमकी देने के मामले मे मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच के दौरान जो भी तथ्य प्रकाश मे आएंगे उसके अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। 

web counter free
अभी तक पाठक संख्या