आज सोमवार की सुबह जिला बदायूं के बिनावर थाना क्षेत्र मे एक युवक का शव पेड़ के सहारे लटका मिलने पर हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई। मृतक युवक के परिजनो ने हत्या किये जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस ने कार्रवाई किये जाने की मांग की है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम को भेजकर मामले की जाँच मे जुटी है।
प्राप्त जानकरी के अनुसार ध्रुव सिंह आयु 35 वर्ष पुत्र सूरजपाल, निवासी गाँव कुंडरा चकौध कल रविवार को बरेली जाने को कहकर घर से निकला था। देर रात तक वापस न आने पर परिजनो ने ध्रुव को तलाश किया था मगर कोई सुराग नही मिल सका था। आज सोमवार की सुबह ग्रामीणो ने गांव के पास सिकरोड़ी रोड पर एक युवक का शव पेड़ से लटका मिलने पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया। युवक की जेब से मिले आधार कार्ड द्वारा उसकी शिनाख्त ध्रुव के रूप मे हुई। पुलिस ने उसके परिजनो को सूचित किया। सूचना मिलते ही ध्रुव के परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए।
मृतक के परिजनो का कहना है कि ध्रुव का किसी से कोई विवाद नही था। परिजनो ने ध्रुव की हत्या कर उसके शव को पेड़ से लटकाये जाने की बात कही है। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया है। थानाध्यक्ष अशोक कंबोज ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। मामले की जाँच की जा रही है। अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नही हुई है।
![]() |
अभी तक पाठक संख्या |