बुढ़ाना/जिला मुज्जफ्फरनगर - देर रात पुलिस व बदमाशो के बीच हुई मुठभेड़, 01 बदमाश घायल 6 फरार, 8 लग्जरी कार बरामद - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, मार्च 11, 2025

बुढ़ाना/जिला मुज्जफ्फरनगर - देर रात पुलिस व बदमाशो के बीच हुई मुठभेड़, 01 बदमाश घायल 6 फरार, 8 लग्जरी कार बरामद

www.newsindia17.com

कल सोमवार की देर रात बदमाशो के साथ हुई मुठभेड़ के बाद जिले की बुढ़ाना पुलिस ने अंतराज्यीय वाहन चोर गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए 5 बदमाशो में से एक मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने पर घायल हो गया। गिरफ्तार किये गए बदमाशो के 6 साथी अँधेरे का लाभ उठाकर फरार होने मे सफल रहे। पुलिस ने घायल हुए बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल मे भर्ती कराया है तथा फरार हुए बदमाशो की तलाश मे जुटी है। गिरफ्तार किये गए बदमाशो के कब्जे से 8 लग्जरी कार, 5 तमंचे, 10 कारतूस और दर्जनो फर्जी नंबर प्लेट बरामद की है। पुलिस अग्रिम कार्रवाई मे जुटी है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार कल देर रात बुढ़ाना पुलिस मेरठ -करनाल हाईवे पर गश्त कर रही थी। इस दौरान हाईवे से जौला की ओर जाने वाले रास्ते पर एक पुराने बंद पड़े भट्टे के पास पुलिस टीम का बदमाशो से आमना सामना हो गया। पुलिस को देख बदमाशो ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा की गयी जबाबी कार्रवाई मे एक बदमाश सरफराज उर्फ़ सरफु गोली लगने पर घायल हो गया। पुलिस ने घायल हुए बदमाश को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किये गए बदमाश के 6 साथी मौके से फरार होने में सफल रहे जबकि 4 को पुलिस ने कॉम्बिंग कर गिरफ्तार कर लिया।


बुढ़ाना पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किये गए बदमाशो के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई मे जुटी है। पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ मे बदमाशो ने बताया कि गिरोह के सदस्य दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र से लग्जरी गाड़िया चोरी कर अन्य राज्यो में बेच देते थे। पुलिस ने गिरफ्तार किये गए बदमाशों के पास से 8 लग्जरी कार, 5 तमंचे, 10 कारतूस और दर्जनो फर्जी नंबर प्लेट बरामद की है। पुलिस फरार हुए अन्य बदमाशो की तलाश मे जुटी है।

free web counter
अभी तक पाठक संख्या