वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर Sonia Gandhi ने दिया बड़ा बयान, कांग्रेस नेताओं से बोल दी ये बात - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


गुरुवार, अप्रैल 03, 2025

वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर Sonia Gandhi ने दिया बड़ा बयान, कांग्रेस नेताओं से बोल दी ये बात

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा में पारित होने के बाद आज वक्फ संशोधन विधेयक 2025 को राज्यसभा में पेश किया जाएगा। लोकसभा में विधेयक के पक्ष में 288 वोट पड़े, जबकि विपक्ष में 232 सांसदों ने मतदान किया। वक्फ बिल पर कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बोल दिया कि सरकार सोची समझी रणनीति के तहत समाज का ध्रुवीकरण कर रही है। उन्होंने कहा कि वक्फ विधेयक जैसे कदम समाज को बांटने की उसकी इसी रणनीति का हिस्सा है।

कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज संसद के केंद्रीय कक्ष में पार्टी के संसदीय दल की आम बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के सदस्य संसद में कांग्रेस शासित राज्यों की मुद्दों पर तीखा हमला करते हैं इसलिए पार्टी सांसदों को भी भाजपा शासित राज्यों में उसकी विफलता को लेकर सदन में ही करारा जवाब देना चाहिए। आज हुई बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता भी शामिल रहे।

विधेयक को लोकसभा में जबरन पारित किया गया
सोनिया गांधी ने इस दौरान वक्फ संशोधन विधेयक, 2025 को लेकर बोल दिया कि विधेयक को लोकसभा में जबरन पारित किया गया। इस विधेयक को लेकर हमारी पार्टी का दृष्टिकोण स्पष्ट है कि यह संविधान पर हमला है। सोनिया गांधी ने यहां तक बोल दिया कि इस तरह के विधेयक पारित कर भारतीय जनता पार्टी समाज को स्थायी रूप ध्रुवीकरण की स्थिति में रखने की सोची समझी राजनीति के तहत काम कर समाज को बांटने में लगी है।

PC:hindi.moneycontrol
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें