कैला देवी/जिला संभल - प्रेम प्रसंग में बाधा बन रही पत्नी की हत्या कर शव गेहूं के खेत मे छिपाया, पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


बुधवार, अप्रैल 09, 2025

कैला देवी/जिला संभल - प्रेम प्रसंग में बाधा बन रही पत्नी की हत्या कर शव गेहूं के खेत मे छिपाया, पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

www.newsindia17.com
पुलिस गिरफ्त मे आरोपी रूकम सिंह व इनसेट में मृतका बृजेश की फाइल फोटो 
जिला संभल के कैला देवी थाना क्षेत्र से एक पति द्वारा प्रेम प्रसंग मे बाधा बन रही पत्नी की हत्या कर शव गेंहू के खेत मे फेंके जाने का मामला प्रकाश मे आया है। पुलिस ने इस मामले मे कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गाँव सैमला निवासी रूकम सिंह ने गत रविवार को थाने मे एक तहरीर दी थी। रूकम सिंह द्वारा दी गयी तहरीर मे बताया गया था कि उसकी पत्नी बृजेश शनिवार की रात 10 बजे किसी को कुछ बताये बिना घर से कही चली गयी है। पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर बृजेश की तलाश व मामले की जांच शुरू कर दी थी। दूसरी ओर बृजेश के गायब होने के बाद से ही रूकम सिंह उसके मायके वालो को गुमराह कर रहा था। इसी बीच कल मंगलवार की सुबह रूकम सिंह अचानक ही पंजाब जाने की तयारी करने लगा। रूकम सिंह की इस हरकत को देख उसके ससुरालियो को शक हुआ और पुलिस को सूचना दी।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बृजेश को हिरासत मे लेकर पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ मे रूकम सिंह टूट गया और अपना जुर्म कबूल कर लिया। रूकम सिंह ने बताया कि उसकी शादी गत 10  वर्ष पूर्व बृजेश पुत्री दुर्वेश, निवासी गाँव लधनपुर के साथ हुई थी। इस समय उसके 28 दिन के एक पुत्र समेत 3 बच्चे है। रूकम सिंह ने बताया कि रजपुरा थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी युवती से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था और बृजेश इसमे बाधा बन रही थी। इससे तंग आकर उसने अपनी पत्नी बृजेश आयु 27 वर्ष को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और गत 5 अप्रैल की रात उसकी हत्या कर शव को गाँव निवासी नरेंद्र के गेहूं के खेत मे फेंक दिया। पुलिस ने कल मंगलवार की देर शाम बृजेश का शव भी गेहूं के खेत से बरामद कर लिया। बृजेश के गले पर चोट के गहरे निशान मिले। सूचना मिलने पर सीओ संभल अनुज कुमार चौधरी व फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने बरामद किये गए शव को आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

थानाध्यक्ष कैला देवी सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए हत्यारोपी रूकम सिंह को न्यायालय मे पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। मामले की अग्रिम जांच की जा रही है।
conter12
अभी तक पाठक संख्या