नहटौर/जिला बिजनौर - पुलिस ने शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर भेजा जेल, चोरी की गयी बाइक की बरामद - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


बुधवार, अप्रैल 09, 2025

नहटौर/जिला बिजनौर - पुलिस ने शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर भेजा जेल, चोरी की गयी बाइक की बरामद

www.newsindia17.com

पुलिस अधीक्षक बिजनौर के निर्देशन मे अपराध की रोकथाम व अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत गिरफ्तारियो का क्रम निरंतर जारी है। इसी क्रम मे नहटौर पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की गयी एक बाइक बरामद की है। पुलिस ने आरोपी का सुसंगत धाराओ मे चालान कर जेल भेज दिया है।


पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट मे बताया गया कि कल मंगलवार को  सैय्यद अहमद कादरी पुत्र सैय्यद हफिजुल कमर निवासी मौ० दरबार सादात ने थाने पर एक तहरीर दी थी। इस तहरीर मे बताया गया था कि अज्ञात चोर द्वारा उनके भाई शाहवर कादरी की बाइक हीरो होंडा स्पलेंडर प्लस पंजीकरण संख्या यूपी 20 बीएम 5327 चोरी कर ली गयी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। 


पुलिस द्वारा की गयी उक्त मामले की जाँच मे अभियुक्त प्रशांत उर्फ़ कनिष्क पुत्र धर्मपाल, निवासी ग्राम मलकपुर, हाल निवासी ग्राम जयारामपुर, थाना क्षेत्र स्योहरा का नाम प्रकाश मे आया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आज बुधवार को गांगन नदी के पुराने पुल के पास स्थित सिंचाई विभाग के बंगले के पास वाली कच्ची सड़क से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार किये गए अभियुक्त के पास से चोरी की गयी उक्त बाइक को भी बरामद कर लिया।


पुलिस ने गिरफ्तार किये गए अभियुक्त का सुसंगत धाराओ मे चालान कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी थाना नहटौर मे एक अन्य मुकदमा दर्ज है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे कस्बा प्रभारी उप निरीक्षक अशोक मलिक, हेड कांस्टेबल शरद पंवार व कांस्टेबल राजदीप सिंह शामिल रहे। 

free counter
अभी तक पाठक संख्या