![]() |
मृतक कोशिंदर की फाइल फोटो |
कल रविवार की रात जिला मेरठ के मुंडाली थाना क्षेत्र मे घुड़चढ़ी के दौरान हुई मामूली कहासुनी मे एक युवक की हत्या कर दी गयी। इस मामले में मृतक के परिजनों द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर 6 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजने के बाद आरोपियो की तलाश मे जुटी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रविवार की रात थाना क्षेत्र के गाँव बढ़ला कैथवाड़ा मे राजेश के यहाँ हो रही घुड़चढ़ी मे गाँव निवासी कोशिंदर आयु 27 वर्ष पुत्र दर्शन सिंह नाच रहा था। इस दौरान बज रहे डीजे पर नशे मे धुत्त कुछ लोग भी नाच रहे थे। इसी दौरान कोशिंदर का कंधा गाँव निवासी प्रदीप के भांजे से टकरा गया। इसी को लेकर प्रदीप के भांजे ने कोशिंदर को बेल्ट से पीटना शुरू कर दिया। विवाद बढ़ता देख संदीप व प्रदीप सहित कई लोग मौके पर पहुँच गए और कोशिंदर पर चाकूओं से हमला कर दिया। इस हमले मे एक चाकू कोशिंदर के सीने मे लगा और वह गिर गया। रक्तरंजित कोशिंदर को लेकर उसके परिजन गढ़ रोड स्थित न्यूटीमा हॉस्पिटल ले गए। जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस को दी गयी तहरीर मे मृतक कोशिंदर के भाई हंसराज ने बताया कि कहासुनी व मारपीट के बाद कोशिंदर घर आ गया था। उसके बाद संदीप, प्रदीप पुत्र ऋषिपाल, मुकेश, किरनपाल, राजेश पुत्र नरवीर और निर्भय पुत्र मुकेश लाठी डंडो व चाकूओं से लैस होकर घर में घुस आये। इन सभी ने कोशिंदर के साथ फिर से मारपीट की और चाकूओ से हमला कर दिया। इस दौरान प्रदीप ने कोशिंदर के सीने मे चाकू घोंप दिया।
थानाध्यक्ष दिव्यप्रताप सिंह ने बताया कि उक्त मामले मे प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। गाँव मे तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। मौके पर पुलिस बल तैनात कर आरोपियो की तलाश की जा रही है।
![]() |
अभी तक पाठक संख्या |