![]() |
मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी व इनसेट मे मृतक धनपाल की फाइल फोटो |
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गाँव करतौली निवासी धनपाल आयु 40 वर्ष एक फैक्टरी मे सुरक्षाकर्मी की नौकरी करता था। कल रविवार की रात वह अपने घर पर ही सोया हुआ था। इसी दौरान वहां पहुंचे कुछ लोग उसे उठाकर ले गए और हत्या कर दी। आज सुबह खेतो पर जा रहे ग्रामीणों ने उसका शव नहर के पास पड़ा देखा और परिजनो को सूचना दी। धनपाल की हत्या की सूचना मिलते ही परिजनो मे कोहराम मच गया।
घटना की सूचना मिलते ही एसपी साउथ अंशिका वर्मा, सीओ फरीदपुर आशुतोष शिवम, फतेहगंज पूर्वी थाने की पुलिस और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुँच गयी। बताया गया कि एक प्लाट की खरीद फरोख्त के मामले मे कुछ लोगो के साढ़े 4 लाख रूपये धनपाल पर बकाया था। एसपी साउथ ने बताया कि गांव करतौली मे एक युवक का शव मिला है। पुलिस ने मौके पर जाकर आवश्यक जांच पड़ताल के बाद शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। घटना के खुलासे के लिए 4 पुलिस टीम गठित की गयी है।
![]() |
अभी तक पाठक संख्या |