शाहपुर/जिला मुजफ्फरनगर - पुलिस ने पशु चोरो के साथ हुई मुठभेड़ के बाद 2 को किया गिरफ्तार, चोरी की गयी भैंस व अवैध हथियार बरामद - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


गुरुवार, अप्रैल 03, 2025

शाहपुर/जिला मुजफ्फरनगर - पुलिस ने पशु चोरो के साथ हुई मुठभेड़ के बाद 2 को किया गिरफ्तार, चोरी की गयी भैंस व अवैध हथियार बरामद

www.newsindia17.com
कल बुधवार की देर रात हुई मुठभेड़ के बाद जिला मुजफ्फरनगर की शाहपुर पुलिस ने पशु चोरी के एक मामले मे वांछित 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी पुलिस की गोली लगने पर घायल हो गया जबकि दुसरे को पुलिस ने कॉम्बिंग कर पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियो के कब्जे से चोरी की गयी एक भैंस व अवैध हथियार बरामद किये है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम खतौला निवासी जुल्फकार ने गत 1 अप्रैल को थाने पर एक तहरीर दी थी। इस तहरीर मे बताया गया था कि 31 मार्च की रात अज्ञात चोरो ने उसकी भैंस चोरी कर ली है। पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदम दर्ज कर पशु चोरो की तलाश शुरू कर दी थी। कल बुधवार की रात शाहपुर पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम निरमाना के रजवाहे के पास  स्थित एक ट्यूबवेल के पास पशु चोर मौजूद है। थाना प्रभारी दीपक चौधरी के नेतृत्व मे कार्रवाई करते हुए तुरंत ही मौके पर जाकर आरोपियो की घेराबंदी कर ली और आत्मसमर्पण करने को कहा। पुलिस को आया देख आरोपियो ने गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस द्वारा की गयी जबाबी कार्रवाई मे गोली लगने एक आरोपी सरफराज घायल होकर गिर गया। इस दौरान उसके साथी नबाब ने मौके से फरार होने का प्रयास किया। पुलिस ने घेराबंदी कर सरफराज व नबाब दोनो को गिरफ्तार कर लिया।


पुलिस ने गिरफ्तार किये गए आरोपियो के कब्जे से चोरी की गयी भैंस, 2 अवैध तमंचे, 2 कारतूस व 2 खोखा कारतूस बरामद किये है। बताया गया कि मुठभेड़ के दौरान घायल हुए सरफराज पर पूर्व मे भी आर्म्स एक्ट व चोरी के कई मुकदमे दर्ज है। दूसरा आरोपी नबाब भी पशु चोरी व अवैध हथियार रखने के आरोपो से घिरा हुआ है। गिरफ्तार किये गए दोनो आरोपियो के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की गयी है।

web counter free
अभी तक पाठक संख्या