नहटौर/जिला बिजनौर - हवाई हमले से बचाव हेतु मॉक ड्रिल मे पुलिस प्रशासन ने दिए सुरक्षा टिप्स, क्षेत्रीय भाजपा विधायक भी रहे उपस्थित - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


बुधवार, मई 07, 2025

नहटौर/जिला बिजनौर - हवाई हमले से बचाव हेतु मॉक ड्रिल मे पुलिस प्रशासन ने दिए सुरक्षा टिप्स, क्षेत्रीय भाजपा विधायक भी रहे उपस्थित

www.newsindia17.com

गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों के तहत आज बुधवार को जिला बिजनौर के विभिन्न स्थानो पर हवाई हमले से बचाव का अभ्यास किया गया। इसी क्रम मे नहटौर नगर के ऑक्सफ़ोर्ड पब्लिक स्कूल व उसके पास स्थित एक मैदान मे नगर के गणमान्यों व अन्य क्षेत्रवासियो ने भी इस अभ्यास को किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय भाजपा विधायक ओमकुमार भी मौजूद रहे।


पाठको को बताना उचित होगा कि गत 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम मे आतंकियों द्वारा की गयी सैलानियों की निर्मम हत्या के बाद से भारत व पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है। इस तनाव के चलते दोनो देशो के बीच युद्ध होने की आशंका जताई जा रही है। युद्ध के दौरान होने वाले हवाई हमले से आम नागरिक अपना बचाव किस प्रकार करे इसका अभ्यास कराने के लिए गृह मंत्रायल द्वारा जारी निर्देशो के तहत आज देश भर मे अभ्यास किया गया। इस अभ्यास के दौरान हवाई हमले में स्वयं को बचाने के साथ ही घायलो को प्राथमिक चिकित्सा देना आदि भी शामिल रहा। इस दौरान उपस्थित रहे पुलिस अधिकारियो ने छात्रो व अन्य को इन हमलो से बचाव हेतु आवश्यक निर्देश दिए। अभ्यास के दौरान सभी एक साथ जमीन पर उलटे लेट गए। इस दौरान घायलों को प्राथमिक चिकित्सा देने के बारे में भी बताया गया।


इसके साथ ही भारत सरकार द्वारा जारी निर्देश के तहत शाम 8 बजे से साढ़े 8 बजे तक सभी स्थानों की प्रकाश व्यवस्था बंद कर ब्लैक आउट भी किया गया। इस अवसर पर थानाध्यक्ष धीरज नागर ने बताया कि वर्ष 1971 मे पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध के समय भी आम नागरिको को किसी भी हमले से बचाने हेतु इस प्रकार का अभ्यास कराया गया था। उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए ये अभ्यास सभी को करना चाहिए तथा स्वयं की सुरक्षा के साथ ही अन्य के बचाव के बारे मे भी सीखना चाहिए। इस अवसर पर क्षेत्रीय भाजपा विधायक ओमकुमार ने कहा कि पहलगाम मे हुआ आतंकी हमला निंदनीय है तथा पड़ोसी देश पाकिस्तान की मंशा को उजागर करता है। उन्होंने कहा कि हमारी सेनाओ ने गत रात्रि पाकिस्तान में स्थित कई आतंकी ठिकानो पर गोलाबारी कर उन्हें नष्ट कर दिया है मगर अभी भी स्थिति तनावपूर्ण है। इस स्थिति में प्रत्येक भारतीय का कर्तव्य है कि वह अपने देश के लिए कंधे से कंधा जोड़कर खड़ा हो तथा पड़ोसी देश द्वारा की जा रही नापाक करतूतो का करारा जबाब देने मे हरसम्भव सहयोग दे। इस अवसर पर भाजपा मंडलाध्यक्ष वैभव गोयल, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष कपिल शर्मा, भाजपा किसान मोर्चा से शोभित त्यागी, आशुतोष शर्मा सहित बड़ी संख्या मे क्षेत्रवासी व छात्र मौजूद रहे।

free web counter
अभी तक पाठक संख्या