ऑपरेशन सिंदूर के बाद आया ट्रंप का बयान, कहा - मैं दोनों देशों को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं और... - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


गुरुवार, मई 08, 2025

ऑपरेशन सिंदूर के बाद आया ट्रंप का बयान, कहा - मैं दोनों देशों को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं और...

इंटरनेट डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भारत के द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद बड़ा बयान आया है। डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा है कि वह चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहा तनाव खत्म हो। यह बहुत भयानक है। मेरी स्थिति यह है कि मैं दोनों के साथ मिलकर काम करता हूं। मैं दोनों को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं और मैं उन्हें इसे सुलझाते हुए देखना चाहता हूं। मैं उन्हें रुकते हुए देखना चाहता हूं। उम्मीद है कि अब वे रुक सकते हैं क्योंकि उन्होंने एक दूसरे के खिलाफ़ लड़ाई लड़ी है। इसलिए उम्मीद है कि अब वे रुक सकते हैं। अगर मैं मदद के लिए कुछ कर सकता हूं, तो मैं वहां मौजूद रहूंगा।

9 आतंकवादी ठिकानों को सफलतापूर्वक किया नष्ट

बता दें कि पहलगाम में हुए हमले के बाद भारत ने बुधवार की सुबह ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के अंदर 9 आतंकवादी ठिकानों को सफलतापूर्वक नष्ट करने वाले सटीक हमलों की एक श्रृंखला के तहत पाकिस्तान को करारा जवाब दिया गया। सेना, नौसेना और वायु सेना द्वारा संयुक्त रूप से संचालित यह त्रि-सेवा ऑपरेशन भारतीय धरती से किया गया।

पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों पर हमला नहीं

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर हमारी तैयारी थी और सबकुछ प्लान के मुताबिक ही हुआ है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ये भी साफ कर दिया कि इसमें किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को शामिल नहीं किया गया। हालांकि पाकिस्तान और चाइना की ओर से इस हमले में आम लोगों की मौत की बात कही जा रही है जिसे भारत सरकार ने बेबुनियाद बताया है।

PC : Jansatta