India-Pak ceasefire: अब पाकिस्तान को यूएन समिति में घेरने के लिए भारत करेगा ऐसा, बना ली है रणनीति - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


सोमवार, मई 12, 2025

India-Pak ceasefire: अब पाकिस्तान को यूएन समिति में घेरने के लिए भारत करेगा ऐसा, बना ली है रणनीति

इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान के साथ युद्धविराम के बाद अब भारत यूएन समिति की बैठक में पाक को घेरने की तैयारी में है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों पर भारत की ओर से की गई कार्रवाई के बाद पाकिस्तान की ओर से देश में हमले किए गए, जिन्हें भारतीय सुरक्षाबलों द्वारा असफल कर दिया गया। दोनों देशों के बीच हुए युद्धविराम के बाद भारत पड़ोसी देश को यूएन में घेरेगा।

आपको बता दें कि आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक सहयोग को मजबूत करने और इस बारे में प्रतिबंध लगाने के लिए गठित 1267 प्रतिबंध समिति की अगले सप्ताह होने वाली बैठक में भारत पाकिस्तान को घेरेगा। यूएन समिति की इस बैठक में भारत पहलगाम हमले से संबंधित पक्के सुबूत पेश करेगा।

खबरों के अनुसार, अगले सप्ताह होने वाली बैठक में हिस्सा लेने के लिए भारत का एक विशेष दल अगले सप्ताह रवाना होगा। आपको बता दे कि इस समिति द्वारा पहले भी कई बार पाकिस्तान में छिपे आतंकवादियों और आतंकी संगठनों के खिलाफ प्रतिबंध की सफल सिफारिश की चुकी है। सूत्रों ने इस संबंध में जानकारी दी कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाक सरकार की तरफ से आतंकवाद को अपनी राष्ट्रनीति का हिस्सा बनाने की कलई खोलने का काम लगातार जारी रहेगा।

पाकिस्तान ने पहलगाम हमले के बाद भी किया था आतंकवादियों का समर्थन
आपको बात दें कि पहलगाम हमले के बाद भी पाकिस्तान आतंकवादियों का समर्थन किया है। भारत की ओर से किए हमले में मारे गए आतंकवादियों का पाक में राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार किया गया। आतंवादियों केजनाजे में पाक सेना के शीर्ष अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

PC:thehindu
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें