बढ़ापुर/जिला बिजनौर - एक थप्पड़ के बदले चाचा ने की 15 वर्षीय भतीजे की गला दबाकर हत्या, नहर में पड़ा मिला किशोर का शव - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


रविवार, मई 11, 2025

बढ़ापुर/जिला बिजनौर - एक थप्पड़ के बदले चाचा ने की 15 वर्षीय भतीजे की गला दबाकर हत्या, नहर में पड़ा मिला किशोर का शव

www.newsindia17.com
जिला बिजनौर के बढ़ापुर थाना क्षेत्र से चाचा द्वारा अपने 15 वर्षीय भतीजे की गला दबाकर हत्या किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। किशोर का शव घटना के 4 दिन बाद आज रविवार को 10 किलोमीटर दूर नहर से बरामद हुआ है। पुलिस ने इस मामले मे 3 आरोपियो को हिरासत मे लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

उक्त घटना थाना क्षेत्र के गाँव बेनीपुर कोपा से जुड़ी है। गाँव निवासी वाहिद ने बताया कि मेरा पुत्र चाँद आयु 15 वर्ष गत 7 मई को मेरे चचेरे भाई जुल्फिकार के पुत्र रेहान के साथ नगीना गया था। रेहान रात को घर वापस आ गया था मगर चाँद नही लौटा था। परिजनों ने उसको काफी तलाश किया मगर कुछ पता नही लगने पर 8 मई को बढ़ापुर थाने मे गुमशुदगी दर्ज करा दी थी। आरोप है कि 9 मई को जुल्फिकार ने वाहिद को फोन कर बताया था कि मैंने तेरे बेटे चाँद को मार दिया है और उसका शव खो बैराज नहर में फेंक दिया है। इसके बाद वाहिद द्वारा जुल्फिकार व उसके बेटे रेहान के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था।

आज रविवार की सुबह धामपुर रोड स्थित एक पेट्रोल पम्प के पीछे नहर मे एक शव पड़ा मिलने पर ग्रामीणो ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहिद व उसके परिजनों को मौके पर बुलाया। वाहिद व उसके परिजनो ने शव की शिनाख्त चाँद के रूप मे की। पुलिस के अनुसार शव लगभग 4 दिन पुराना है और सड़ गल चुका है। शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजने के साथ ही आरोपी जुल्फिकार को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी है। पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ मे जुल्फिकार ने बताया कि घटना से लगभग 7 माह पूर्व वह अपनी पत्नी को पीट रहा था। इस दौरान बीच बचाव करने आये चाँद को उसने गाली दे दी थी। इस पर चाँद ने उसे थप्पड़ मार दिया था। जुल्फिकार ने उसी समय चाँद को जान से मारने की धमकी दी थी। एसपी देहात ने बताया कि जुल्फिकार से की गयी पूछताछ मे पता लगा कि इस घटना को अंजाम देने में उसका भाई नईम व पड़ोसी दानिश भी शामिल है। पुलिस तीनो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
counter
अभी तक पाठक संख्या