इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं, यह पिछले सप्ताह ऑपरेशन सिंदूर के साथ भारत-पाकिस्तान संघर्ष शुरू होने के बाद उनका पहला संबोधन है। प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि आतंकवादियों ने लोगों का धर्म पूछकर उनके परिवारों और बच्चों के सामने उनकी हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि कहा कि पूरे देश के लोगों ने बीते दिनों देश का समर्थ और उनका संयम भी देखा है। पीएम मोदी ने कहा कि मैं सबसे पहले देश की पराक्रम सेना को,सशस्त्र बलों को और खुफिया एजेंसियों के साथ देश के वैज्ञानिकों और भारतवासियों को सैल्यूट करना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में लक्ष्यों की प्राप्ति आसान नहीं थी लेकिन देश की सेना ने शौर्य का जो प्रदर्शन किया इसके लिए मैं उन्हें सैल्यूट करता हूं।
ऑपरेशन सिंदूर को भारत की हर बेटी, बहन और मां...
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को भारत की हर बेटी, बहन और मां के नाम किया गया है। उन्होंने कहा कि पहलगाम में छुट्टियां बना रहे देश के लोगों को धर्म पूछ कर मारा था यह देश को तोड़ने की एक घिनौनी हरकत थी। पीएम मोदी ने कहा कि इसका जवाब देना जरूरी था और हमारे देश के जवानों ने इसका सही तरीके से जवाब दिया।
सशस्त्र बलों को दिए पूरे अधिकार
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आतंकवादियों को खत्म करने के लिए भारत सरकार की ओर से सशस्त्र बलों और जवानों को पूरे अधिकार दिए गए थे। उन्होंने कहा कि देश की सेना ने यह बता दिया कि अगर आतंकी संगठन हमारी बेटियों और बहनों की गरिमा और गौरव को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा तो उनके साथ क्या होगा। पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक नाम नहीं बल्कि देश की सामूहिक भावना का एक शक्तिशाली प्रतीक है।
PC : aajtak