जिला मुरादाबाद के बिलारी थाना क्षेत्र से कांवड़ियों के लिए लगाए गए भंडारे मे नाम बदलकर एक मुस्लिम युवक के घुसने का मामला प्रकाश मे आया है। शक होने पर भंडारा संचालको व कांवड़ियो ने युवक को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ किये जाने पर युवक ने अपना असली नाम बताया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पवित्र गंगा जल लेकर आ रहे कांवड़ियो की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए भोले सेवा समिति के तत्वाधान मे बिलारी के गांधी पार्क मे भंडारे का आयोजन किया गया है। कल बुधवार की देर शाम एक अंजान युवक इस भंडारे मे आ पहुँचा और कांवड़ियों की सेवा मे जुट गया। भंडारा संचालको व कांवड़ियों के पूछने पर युवक ने अपना नाम कपिल बताया और कांवड़ियो की सेवा मे लगा रहा। कुछ देर बाद लोगो ने इस युवक को पकड़ लिया और सख्ती से पूछताछ की। इस पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम मोहम्मद फैज, निवासी बहजोई, जिला संभल बताया। फैज ने अपने हाथ पर ॐ भी गुदवाया हुआ था। उसने बताया कि ॐ गुदा होने के कारण लोग उस पर शक नही करते है। युवक का कहना था कि वह किसी गलत मंशा से भंडारे मे नही आया है उसका उद्देश्य केवल खाना खाने का था। पूछताछ के बाद कमेटी के पदाधिकारियो ने युवक को खाना खिलाया और पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस मामले की जाँच मे जुटी है। पुलिस जांच कर रही है कि मोहम्मद फैज आखिर किस मंशा के चलते कपिल नाम बताकर भंडारे मे आया था और हाथ पर ॐ क्यो गुदवाया हुआ है। मोहम्मद फैज को बिलारी एक भंडारे मे पकड़ा गया है जबकि वह यहाँ से करीब 30 किलोमीटर दूर बहजोई का निवासी है।
![]() |
अभी तक पाठक संख्या |