जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक फिर से पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के मुद्दे अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अब इस संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दिया है।
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के मुद्दे पर एक्स के माध्यम से कहा कि अब जो कांग्रेस कह रही है कि भई मोदी जी को मनाना चाहिए, मनाना चाहिए था, अब तक तो बात खत्म हो गई या मतलब उनके अच्छे कामों के बारे में ही चर्चा हो रही है, तो मैं कहना चाहूंगा कि कांग्रेस की शिकायत ये है उस वक्त तो ये सभापति थे। हम विपक्ष में थे तो अपनी बात कहते थे, उनके बारे में राय रखते थे, अब जिस प्रकार से उनका इस्तीफा हुआ है उसको लेके कांग्रेस को शिकायत है।
मेरी दृष्टि में उनका स्वास्थ्य ठीक था
अशोक गहलोत ने कहा कि राष्ट्रपति के, उप राष्ट्रपति के, प्रधानमंत्री के, लोकसभा के स्पीकर के, राज्यसभा के चेयरमैन के, ये संवैधानिक पद हैं, इसकी एक अलग गरिमा है, संवैधानिक पदों की। हम तो ये मानते हैं कि उनका स्वास्थ्य ठीक है, मेरी धारणा ये है, स्वास्थ्य ठीक है, कभी वो खुद बोलेंगे तो बताएंगे आपको, मेरी दृष्टि में स्वास्थ्य ठीक था, दिन भर उन्होंने काम भी किया। अचानक क्या हुआ कि शाम को इस्तीफा हो गया, अचानक क्या हुआ? और पूरा देश चौकन्ना हो गया, चौंक गया ये क्या हुआ, ये नौबत क्यों आई ?
बीजेपी को लेकर कही ये बात
अशोक गहलोत ने कहा कि उपराष्ट्रपति का पद जो है उसकी गरिमा है और तरीके से आप बात करते, जो भी करते, रास्ता अपनाते आप, पता नहीं वो धनखड़ साहब रहना चाहते थे कि नहीं रहना चाहते थे या रखना चाहते थे कि नहीं रखना चाहते थे बीजेपी या उनके हाईकमान।
PC: X
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें