![]() |
संगठन के जिलाध्यक्ष बिजनौर डा0 एके दक्ष व वायरल हो रही चंदे की रसीद तथा पोस्टर |
सोशल मीडिया माध्यमों पर वायरल हो रहा एक चुनावी पोस्टर व चंदे की रसीद इस समय प्रजापति समाज के बीच चर्चा का विषय चर्चा का विषय बनी हुई है। सोशल मीडिया पर वायरल किये गए इस पोस्टर मे आगामी 31 अगस्त को हल्दौर स्थित एक फार्म हाउस मे राष्ट्रीय प्रजापति महासभा (पंजीकृत) का जिला स्तरीय चुनाव होने के बारे में कहा गया है। इस पोस्टर मे मुख्य अतिथियो व विशेष अतिथियो के नाम भी अंकित किये गए है। इस पोस्टर के साथ ही चंदे की एक रसीद भी वायरल हो रही है। इस रसीद मे चुनाव के लिए चंदा वसूले जाने के बारे मे कहा गया है। गौर करने लायक है कि उस रसीद पर राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ अंकित है जबकि पोस्टर पर राष्ट्रीय प्रजापति महासभा अंकित है। दो अलग अलग नाम होने के कारण प्रजापति समाज मे चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।
उक्त मामले का संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय प्रजापति महासभा के जिलाध्यक्ष बिजनौर ने स्पष्ट किया है कि उन्होंने महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दारा सिंह प्रजापति से इस बारे मे बात की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी जिला कार्यकरणी को भंग नही किया गया है और न ही किसी चुनाव की कोई घोषणा अभी की गयी है। डा0 दक्ष ने कहा कि सोशल मीडिया माध्यमों पर वायरल होने वाला पोस्टर व रसीद दोनो ही संदेहास्पद है। पोस्टर पर राष्ट्रीय प्रजापति महासभा अंकित है जबकि रसीद पर राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ। उन्होंने कहा कि ये चंदा किसके द्वारा किस उद्देश्य से लिया जा रहा है ये जाँच का विषय है।
राष्ट्रीय प्रजापति महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दारा सिंह प्रजापति ने स्पष्ट किया कि महासभा द्वारा बिजनौर कार्यकरिणी को लेकर किसी चुनाव की घोषणा नही की गयी है। उन्होंने कहा कि प्रजापति समाज के लोग किसी बहकावे मे न आये और आधिकारिक जानकारी हेतु संगठन के घोषित माध्यमो पर ही भरोसा करे। समाज के वरिष्ठजनो का कहना है कि इस प्रकार की घटनाये समाज की एकजुटता पर विपरीत प्रभाव डाल सकती है। उन्होंने संगठनो मे पारदर्शिता व जबाबदेही निश्चित करने की मांग की है। इसके साथ ही सोशल मीडिया माध्यमो पर वायरल हुए पोस्टर व चंदे की रसीद की जांच किये जाने की मांग भी की गयी है।