नहटौर/जिला बिजनौर - भुवन चंद्रा उर्फ़ लक्की को सौंपा गया एबीवीपी तहसील सह संयोजक का दायित्व . - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


सोमवार, जुलाई 28, 2025

नहटौर/जिला बिजनौर - भुवन चंद्रा उर्फ़ लक्की को सौंपा गया एबीवीपी तहसील सह संयोजक का दायित्व .

www.newsindia17.com
भुवन चंद्र उर्फ़ लक्की 

नहटौर स्थित रामा देवी सरस्वती शिशु मंदिर मे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक मे स्थानीय कार्यकर्ताओ के साथ ही विभाग के बिजनौर संगठन मंत्री सत्येंद्र और विभाग संयोजक हनी अहलावत उपस्थित रहे। देर तक चली सभा मे कई समस्याओ पर विचार विमर्श किया गया और अंत मे भुवन चंद्रा उर्फ़ लक्की को तहसील सह संयोजक नियुक्त किया गया।

उक्त बैठक मे उपस्थित रहे परिषद के पदाधिकारियों ने कहा कि एबीवीपी सदा से ही छात्र व समाज हित के कार्यो मे  अग्रणी भूमिका निभाती रही है और विशेष रूप से छात्र हिट के कार्य करती थी है। उन्होंने कहा कि छात्र परिषद मे शामिल रहे कार्यकर्ता व पदाधिकारी भविष्य मे भी इसी प्रकार निष्ठा व समर्पण भाव से कार्य करते रहेंगे तथा संगठन को मजबूत बनाने मे अपना योगदान देते रहेंगे।

इस अवसर पर एबीवीपी के नहटौर नगर अध्यक्ष राघव प्रजापति, नगर मंत्री विकुञ्ज चंद्रा, अनुज शर्मा, तुषार राजपूत, आयुष्मान त्यागी आदि उपस्थित रहे।
conter12
अभी तक पाठक संख्या