आज से शुरू होगा संसद का मानसून सत्र, इन मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है विपक्ष - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, जुलाई 22, 2025

आज से शुरू होगा संसद का मानसून सत्र, इन मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है विपक्ष

इंटरनेट डेस्क। आज से संसद में शुरू हो रहे मानसून सत्र में विपक्ष ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार को घेेेेेेेरने की तैयारी कर ली है। कई मुदद्दों के कारण मानसून सत्र हंगामेदार होने की पूरी संभावना है। संसद के इस सत्र में ऑपरेशन सिंदूर सहित सभी मुद्दों पर चर्चा की तैयारी है। खबरों के अनुसार, इंडिया गठबंधन ने पीएम नरेन्द्र मोदी को इस मामले के साथ-साथ अमेरिकी राष्ट्रपति के पाकिस्तान के साथ संघर्ष विराम के दावों और बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर भी जवाब देने की मांग की है।

खबरों के अनुसार, पीएम नरेन्द्र मोदी के संसद में इन मुद्दों पर स्वयं जवाब देने की संभावना बहुत कम है। हालांकि,संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने बोल दिया कि भारत-पाक संघर्ष पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावों पर चर्चा होगी, सरकार उचित जवाब देगी।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ऑपरेशन सिंदूर पर एक विस्तृत बयान दे सकते हैं
खबरों की मानें से संसद में इस मानसून सत्र में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पाकिस्तान और पीओके में शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर पर एक विस्तृत बयान दे सकते हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों के साथ दो प्रमुख बैठकें कर चुके हैं।

सर्वदलीय बैठक का हुआ आयोजन, 17 बिल पेश हो सकते हैं
आपको बात दें जेपी नड्डा की अध्यक्षता में रविवार को सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने बताया कि बैठक में सभी दलों के नेताओं ने अपनी-अपनी बातें रखी। खबरों के अनुसार, इस मानसून सत्र में 17 बिल पेश किए जाने की संभावना है।

PC:jagran
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें