Rajasthan: सीएम भजनलाल ने की तीन केन्द्रीय मंत्रियों से मुलाकात, इन मुद्दों पर की चर्चा   - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


बुधवार, जुलाई 30, 2025

Rajasthan: सीएम भजनलाल ने की तीन केन्द्रीय मंत्रियों से मुलाकात, इन मुद्दों पर की चर्चा  

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अचानक राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली का दौरा किया। दिल्ली में उन्होंने कई केन्द्रीय मंत्रियों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को नई दिल्ली प्रवास के दौरान केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल एवं केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल से मुलाकात की। सीएम ने इस दौरान तीनों मंत्रियों से राज्य से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की।

सीएम भजनलाल शर्मा ने कृषि भवन में शिवराज चौहान के साथ प्रदेश में ग्रामीण विकास, कृषि क्षेत्र, लखपति दीदी योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना सहित विभिन्न विषयों पर सार्थक चर्चा की। भजनलाल नेचौहान से राजस्थान में केन्द्रीय सहयोग से ग्राम पंचायत स्तर पर ;कृषि पर्यवेक्षकों की व्यवस्था करने, राज्य की बेहतर मूंगफली किस्मों के प्रोत्साहन हेतु अधिसूचित करने एवं राज्य में उत्पादित होने वाले अरंडी के तेल के संवर्धन के लिए आग्रह किया। उन्होंने शिवराज चौहान को ;पर ड्रॉप-मोर क्रॉप, डिग्गी निर्माण और खेतों में तारबंदी से संबंधित योजनाओं के साथ ही जयपुर के बस्सी में कृषि क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की भी जानकारी दी।

मनोहर लाल से इन मुद्दों पर की चर्चा
इसके पश्चात मुख्यमंत्री भजनलाल ने संसद भवन में केन्द्रीय कार्य मंत्री मनोहर लाल से राजस्थान में ऊर्जा क्षेत्र में नवीन संभावनाओं, आवासीय परियोजनाओं एवं शहरी विकास से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। सीएम भजनलाल ने केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल को उनके राजकीय आवास पर राजस्थान में जल जीवन मिशन तथा राम जल सेतु लिंक परियोजना की प्रगति की जानकारी देते हुए कहा कि इनसे राज्य में सिंचाई और पीने के लिए पानी की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी।

PC:dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें