![]() |
मौके पर जाँच करती पुलिस व फोरेंसिक टीम, इनसेट मे मृतका की फाइल फोटो |
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्योलड़िया थाना क्षेत्र के गाँव मरगापुर की निवासी सुमन आयु 25 वर्ष पुत्री पूरनलाल का विवाह लगभग 5 वर्ष पूर्व भुता थाना क्षेत्र निवासी सोमपाल पुत्र वेदराम के साथ हुआ था। वेदराम की गत 4 वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है। सोमपाल शराब पीने का आदि था और नशे में धुत्त होकर सुमन को पीटता था। कल बुधवार की देर रात भी सोमपाल शराब के नशे मे धुत्त होकर घर आया था। इस पर सुमन ने नाराजगी जताई थी और दोनो के बीच कहासुनी हो गयी थी। इसी कहासुनी के दौरान सोमपाल ने सुमन को डंडे से पीटना शुरू कर दिया। शोर शराबा सुन मौके पर पहुँची सोमपाल की दिव्यांग माँ कामेश्वरी देवी ने सुमन को बचाना का प्रयास किया। इस पर सोमपाल ने अपनी माँ को शौचालय मे बंद कर दिया और सुमन को निर्ममता से पीटता रहा। सोमपाल के घर के पास ही उसके दो अन्य भाई भी रहते है मगर कोई भी सुमन की चीखे सुनने के बाद भी उसे बचाने नही आया। इसी मारपीट के दौरान सुमन की मौत हो गयी और आरोपी पति मौके से फरार हो गया। आरोप है कि सोमपाल सुमन पर अपने मायके से एक लाख रूपये लाने का दबाब बना रहा था।
पुलिस ने सुमन के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजने के साथ ही पिता पूरनलाल द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदम दर्ज आकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम करने वाली टीम भी ये देखकर चौंक गयी कि पति द्वारा निर्ममता से की गयी पिटाई से सुमन का लिवर फट गया था और गर्भ मे पल रहे 5 माह के कन्या भ्रूण की भी उसके साथ ही मौत हो गयी थी।
एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा ने बताया कि पुलिस को शराब के नशे मे धुत्त सोमपाल नाम के व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी की हत्या किये जाने की सूचना मिली थी। इस मामले मे आरोपी के खिलाफ दहेज हत्या की धाराओ मे मुकदमा दर्ज किया गया है। फरार हुए आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 3 पुलिस टीमे गठित की गयी है।
![]() |
अभी तक पाठक संख्या |