Uttar Pradesh: औसानेश्वर मंदिर में हुआ बड़ा हादसा, करंट फैलने से मची भगदड़ में दो की मौत, 40 लोग घायल - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


सोमवार, जुलाई 28, 2025

Uttar Pradesh: औसानेश्वर मंदिर में हुआ बड़ा हादसा, करंट फैलने से मची भगदड़ में दो की मौत, 40 लोग घायल

इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से बड़ा हादसा हुआ है। अब औसानेश्वर मंदिर में आज तडक़े तीन बजे बिजली का करंट फैलने से भगदड़ मचने से बड़ा हादसा हुआ। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जिसमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है।

खबरों के अनुसार, हैदरगढ़ स्थित औसानेश्वर मंदिर में आज तडक़े तीन बजे श्रद्धालुओं को धूप-छांव से बचाने के लिए लगी टिन शेड पर एक तार टूटकर गिर गया। इससे करंट फैलने से यहां पर भगदड़ मच गई। इससे कई लोग गिरकर दब गए। इस हादसे में त्रिवेदीगंज के मुबारकपुर निवासी 22 वर्षीय प्रशांत व एक अन्य व्यक्ति को अपनी जान गंवानी पड़ी है।

इस हादसे में 40 लोगों के घायल होने की भी जानकारी मिली है। घायलों का हैदरगढ़ और त्रिवेदीगंज सीएचसी में इलाज चल रहा है। हादसे की जानकारी मिलने पर प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने घटनास्थल का जायजा लेकर घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए।

PC:aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें