जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त जारी कर किसानों को बड़ी सौगात दी है। सीएम भजनलाल शर्मा ने बांसवाड़ा में वीसी के माध्यम से इस कार्यक्रम में शिरकत की।
बांसवाड़ा के कॉलेज मैदान में आयोजित हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सीएम भजनलाल शर्मा ने भी प्रदेश के 80 लाख किसानों को 1.60 अरब की किसान निधि जारी की। इस कार्यक्रम में भजनलाल सरकार के कई मंत्री और विधायक भी मौजूद रहे। इस दौरान भजनलाल ने 10 किसानों को चेक सौंपा।
वहीं सरकार की ओर से अन्य किसानों के खाते में ऑनलाइन राशि भेजी जाएगी। वहीं वाराणसी में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने 9 करोड़ 70 लाख से अधिक किसानों को 20 हजार 500 करोड़ रुपए की राशि डीबीटी के जरिए भेजी। इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने बोला कि प्रधानमंत्री ने किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त प्रसाद के रूप में भेजी है। आपको बता दें कि पीएम किसान योजना के तहत किसानों को हर साल छह हजार रुपए तीन किस्तों में दिए जाते हैं।
PC:dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें