उत्तर प्रदेश के मेरठ मे एक नाबालिग बेटी ने अपनी माँ पर बंधक बनाकर दुष्कर्म करवाने का आरोप लगाया है। आज मंगलवार को एसएसपी कार्यालय पहुँची किशोरी ने बताया कि माँ ने उसे तीन दिन तक बंधक बनाकर रखा और सौतेले भाई से दुष्कर्म कराया। किशोरी ने बताया कि वह किसी प्रकार बंधन मुक्त होकर बहन के घर पहुँची और फिर एसएसपी कार्यालय आयी है।
एसएसपी कार्यालय पहुंची बहसूमा क्षेत्र निवासी किशोरी ने बताया कि वह 3 बहने है। किशोरी का कहना है कि माँ ने उसकी छोटी बहन का निकाह भी जबरन ही दोगुनी आयु के एक व्यक्ति के साथ कराया है तथा उसकी बड़ी बहन उनसे दूर रहती है। आरोप है कि माँ उसका निकाह भी दोगुनी आयी के हापुड़ निवासी अपनी सौतन के बेटे से कराना चाह रही है। किशोरी द्वारा निकाह करने से इंकार करने पर माँ ने उसे गत 2 अगस्त को बंधक बना लिया और उस आदमी को बुलाकर दुष्कर्म कराया। इस दौरान माँ कहती थी कि अब तो तू इससे ही निकाह करेगी। इस सबका विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की गयी। पीड़िता का कहना है कि उसकी माँ अभी तक 7 निकाह कर चुकी है और कुछ दिन बाद ही पति को छोड़ देती है। पीड़िता के अनुसार माँ ने ही वर्ष 2006 मे उसके पिता की हत्या की थी और इसके लिए उसे उम्रकैद की सजा हुई थी। वह कुछ दिन पूर्व ही हाई कोर्ट से जमानत मिलने पर छूटकर आयी है। आरोप है कि माँ गलत कामो मे लिप्त है तथा उस पर भी गलत काम करने का दबाब डालती है।
किशोरी ने बताया कि वह आज मंगलवार को किसी प्रकार बंधक बनाये गए स्थान का पिछला दरवाजा खोलकर अपनी बहन के पास पहुंची और फिर यहाँ आयी है। एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा का कहना है कि मामला उनके संज्ञान मे नही है। जानकारी की जा रही है। मामले की जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
![]() |
अभी तक पाठक संख्या |