मिलक/जिला रामपुर - रास्ता देने को लेकर हुए विवाद मे दलित ई रिक्शा चालक की हत्या, परिजनो ने शव हाईवे पर रखकर किया हंगामा, दो आरोपी गिरफ्तार - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


बुधवार, अगस्त 06, 2025

मिलक/जिला रामपुर - रास्ता देने को लेकर हुए विवाद मे दलित ई रिक्शा चालक की हत्या, परिजनो ने शव हाईवे पर रखकर किया हंगामा, दो आरोपी गिरफ्तार

www.newsindia17.com
उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर मे रास्ता देने को लेकर हुए विवाद मे बाइक सवार दो युवको ने एक दलित ई रिक्शा की पीट पीटकर हत्या कर दी। कल मंगलवार की देर शाम हुई इस घटना के बाद आक्रोशित परिजनो ने बारिश के बीच ही ई रिक्शा चालक का शव सड़क पर रखकर हंगामा किया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ ही सीओ व एसडीएम भी मौके पर पहुंचे। अधिकारियो द्वारा दोषियो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिए जाने के बाद शांत हुए और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मिलक थाना क्षेत्र के मझरा कल्याणपुर निवासी जितेंद्र और उसका पिता भगवान दास ई रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे। बताया गया कि कल देर शाम जितेंद्र अपनी ई रिक्शा विक्रमपुर से सवारी लेकर मिलक जा रहा था। इसी दौरान रास्ता देने को लेकर उसकी बाइक सवार अभिषेक पाँडे से कुछ कहासुनी हो गयी थी। इस कहासुनी के दौरान ही अभिषेक पांडे व उसके साथी ने जातिसूचक शब्दो का प्रयोग करते हुए मारपीट शुरू कर दी। पीछे से आये जितेंद्र के पिता भगवान दास ने उसे युवको से बचाने का प्रयास किया। इस पर आरोपियो ने भगवान दास को भी भला बुरा कहा और बेरहमी से पीटा। जितेंद्र के अनुसार इस मारपीट के दौरान ही बाइक सवार युवको ने उसके पिता भगवान दास की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना के बाद बाइक सवार युवक मौके से फरार हो गए।

घटना के बाद मौके पर लोगो की भारी भीड़ जुट गयी और हंगामा शुरू कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही दलित संगठनो के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुँच गए और शव को हाईवे पर रखकर आरोपियो की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। हाईवे पर हो रहे हंगामे का पता लगते ही सीओ राजवीर सिंह परिहार, एसडीएम आनंद कुमार कनौजिया व प्रभारी निरीक्षक मिलक धनंजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच गए। मौके पर पहुंचे अधिकारियो ने हंगामा कर रही भीड़ को समझाने का प्रयास किया मगर वे अपनी मांग पर अड़े रहे और शव नही उठने दिया। पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र भी मौके पर पहुँचे और किसी प्रकार समझाबुझाकर व आरोपियो के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर भीड़ को शांत किया। देर रात तक चली मान मनौव्वल के बाद हंगामा कर रही भीड़ शांत हुई और पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा। सीओ राजवीर सिंह परिहार ने बताया कि मृतक के परिजनो से प्राप्त तहरीर के आधार पर दो आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
web counter free
अभी तक पाठक संख्या