नहटौर/जिला बिजनौर - एमकेडी महिला महाविद्यालय मे आयोजित राखी बनाओ प्रतियोगिता मे छात्राओ ने दिया प्रतिभा का परिचय, बनाई मनभावन राखियाँ - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शुक्रवार, अगस्त 08, 2025

नहटौर/जिला बिजनौर - एमकेडी महिला महाविद्यालय मे आयोजित राखी बनाओ प्रतियोगिता मे छात्राओ ने दिया प्रतिभा का परिचय, बनाई मनभावन राखियाँ

www.newsindia17.com

शिक्षा के साथ ही छात्राओ के सर्वांगीण विकास का समर्पित नगर के हल्दौर रोड स्थित एमकेडी महिला महाविद्यालय मे आज शुक्रवार को राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता मे प्रतिभाग कर रही छात्राओ द्वारा बनायी गयी आकर्षक राखियो ने सभी का मन मोह लिया। प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करने वाली छात्राओ को महाविद्यालय प्रबंधन की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

 

पाठको को बताना उचित होगा कि नगर के हल्दौर रोड स्थित एमकेडी महिला महाविद्यालय मे बीए, बीएससी, बीकाॅंम के साथ ही विभिन्न विषयो मे एमए पाठयक्रम संचालित किया जा रहा है। इन सभी पाठयक्रमो मे अध्धयनरत छात्राओ के सर्वांगीण विकास को दृष्टिगत रखते हुए समय समय पर महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओ व सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम मे आज शुक्रवार को महाविद्यालय परिसर मे राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता मे प्रतिभाग कर रही छात्राओ द्वारा बनायी गयी आकर्षक राखियो ने सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर उपस्थित रहे महाविद्यालय के प्रबंध  निदेशक ने कहा कि आज के युग मे केवल किताबी ज्ञान ही पर्याप्त नही है बल्कि किसी भी क्षेत्र मे सफलता प्राप्त करने हेतु छात्राओ का सर्वांगीण विकास आवश्यक है। महाविद्यालय मे समय समय पर आयोजित की जाने वाली विभिन्न प्रतियोगिताये छात्राओेे के आत्मविश्वास व सर्वांगीण विकास मे सहायक होती है। उन्होने कहा कि इसी प्रकार की अन्य प्रतियोगिताओ का आयोजन भी महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा भविष्य मे भी किया जाता रहेगा।


राखी बनाओ प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करनेे वाली छात्राओ मे मुख्य रूप से अदीक्षा, वन्दना, सानिया शेख, आलिया, कशिश, बेनिका, सानिया, नशरा, सानिया, वर्णिका, मानसी, अंशिका शर्मा, प्रिन्सी, सबानूर व कामिनी आदि शामिल रही। कार्यक्रम मे अंत मे महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करने वाली सभी छात्राओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

counter
अभी तक पाठक संख्या