किरतपुर/जिला बिजनौर - रकम दोगुना करने का झांसा देकर महिला से 27 लाख ठगे, किया सामूहिक दुष्कर्म - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


बुधवार, अगस्त 13, 2025

किरतपुर/जिला बिजनौर - रकम दोगुना करने का झांसा देकर महिला से 27 लाख ठगे, किया सामूहिक दुष्कर्म

www.newsindia17.com
जिला बिजनौर के किरतपुर थाना क्षेत्र से रकम दोगुना करने का झांसा देकर एक महिला से 27 लाख रूपये ठग लिए जाने व सामूहिक दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। एसपी से की गयी शिकायत मे महिला ने बताया कि आरोपी ने दुष्कर्म के दौरान अश्लील वीडियो भी बना ली और वायरल करने की धमकी दे रहा है। एसपी ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच हेतु निर्देश जारी किये है।

शिकायत करने एसपी कार्यालय पहुंची किरतपुर थाना क्षेत्र निवासी महिला ने बताया कि उसका पति विदेश मे रहकर काम करता है। वर्ष 2021 मे वह 5 लोगो के सम्पर्क मे आयी थी। इन लोगो ने उसे बताया था कि वे कमेटी डालते है और दो वर्ष मे ही रकम दोगुनी कर देते है। इन पांचो के झांसे मे आयी महिला ने उन्हे विभिन्न बैंको मे जमा अपने 20 लाख रूपये निकालकर दे दिए। लम्बा समय बीतने पर महिला ने आरोपियो से अपनी रकम की मांग की। आरोप है कि इस पर आरोपियो ने उसे रकम देने के बहाने बुलाया और नशीला पदार्थ खिलाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोपियो ने इस घटना की एक अश्लील वीडियो भी बना ली और अब रकम मांगने पर अश्लील वीडियो वायरल करने व बच्चो सहित जान से मारने की धमकी दे रहे है। आरोप है कि ये धमकी देकर आरोपियो ने पीड़िता से 7 लाख रूपये और ले लिए है।

पीड़िता का कहना है कि उसने 10 दिन पूर्व इस मामले की शिकायत किरतपुर थाने मे भी की थी मगर कोई कार्रवाई नही हुई है। एसपी ने महिला द्वारा की गयी शिकायत का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच हेतु निर्देश जारी  किये है।
web counter free
अभी तक पाठक संख्या