![]() |
मौके पर जांच करती पुलिस, हिरासत मे लिया गया पड़ोसी व मृतका माँ बेटी की फाइल फोटो |
कल गुरुवार की देर रात दातागंज कोतवाली क्षेत्र स्थित एक घर मे घुसे हथियारबंद बदमाशों ने माँ बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवो को कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस ने पड़ोस मे रह रहे मृतका के मौसेरे भाई को हिरासत मे लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने जल्द ही घटना का खुलासा किये जाने की बात कही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दातागंज थाना क्षेत्र के गाँव बीरमपुर की निवासी शांति आयु 75 वर्ष पत्नी वीरेंद्र ने अपनी पुत्री जयंती आयु 42 वर्ष की शादी गजेंद्र सिंह, निवासी गांव रोटा, थाना क्षेत्र वजीरगंज के साथ की थी। गत 12 वर्ष पूर्व हुई गजेंद्र की मौत के बाद से जयंती भी मायके वापस आकर अपनी माँ व भाइयो के साथ ही रह रही थी। जयंती का जमीन जायदाद के बंटवारे को लेकर अपने ससुराल पक्ष के साथ विवाद भी चल रहा था। मुकदमा जीतने के बाद उसे पति के हिस्से की 11 बीघा जमीन मिल गयी थी। जयंती ने इस जमीन को बेचकर अपना अलग मकान बना लिया था और माँ के साथ यही रहने लगी थी। इसके कुछ समय बाद ही जयंती का मौसेरा भाई विपिन, निवासी थाना हजरतपुर भी पास मे ही मकान बनाकर रहने लगा था।
कल गुरुवार की देर रात घर मे घुसे अज्ञात बदमाशो ने माँ बेटी की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष गौरव विश्नोई व सीओ दातागंज केके तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच गये। घटना की सूचना तुरंत ही एसएसपी डा0 बृजेश पाठक को भी दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकरी ली। मृतक महिला के पुत्र ने बताया कि जयंती ने कुछ समय पूर्व ही जमीन बेचकर ये मकान बनाया था। जयंती और उसकी माँ यही रह रहे थे जबकि 6 भाई गाँव स्थित पुराने मकान मे ही रहते है। जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को पड़ोस मे रह रहे जयंती के मौसेरे भाई विपिन के हाथ से खून बहता मिला। पुलिस द्वारा जानकारी किये जाने पर उसने बताया कि कल रात घर मे घुसे 5 बदमाशो ने माँ बेटी की हत्या की है। मौके से भाग रहे एक बदमाश को उसने पकड़ने का भी प्रयास किया मगर उसके हाथ मे चाकू मारकर वह भी फरार हो गया।
विपिन द्वारा दिए गए बयान को संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने उसे हिरासत मे ले लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। एसएसपी डा0 बृजेश पाठक ने बताया कि माँ बेटी की गला रेतकर हत्या की गयी है। शवो को पोस्टमार्टम हेतु भेजने के साथ ही हत्यारोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस हत्या के पीछे के कारणो तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जायेगा।