एलआरडी सरवस्ती विद्या मंदिर (द कैम्ब्रिज) मंडावर मे आज शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास व देशभक्ति के वातावरण मे मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान व समाजसेवी हेमेंद्र सिंह ने की। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप मे क्षेत्र के प्रमुख व्यवसायी राकेश कुमार उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ स्कूल प्रबंधक भूदेव सिंह, कोषाध्यक्ष सुधांशु सिंह, उपाध्यक्ष शिवराज सिंह राणा व प्रधानाचार्य रंजन त्यागी द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण व माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वल्लित कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रहे राकेश कुमार ने कहा कि अनेक वीर सपूतो के बलिदान और कठिन संघर्ष के बाद हमे ये आजादी मिली है। उन्होंने छात्रो को देश के प्रति कर्तव्यनिष्ठ रहने का संदेश दिया। कोषाध्यक्ष सुधांशु सिंह ने कहा कि जिस प्रकार वायुयान एयरपोर्ट पर न रूककर बादलो को चीरकर अपना लक्ष्य प्राप्त करता है उसी प्रकार छात्रो को भी अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु सदैव ही प्रयासरत रहना चाहिए।
इस अवसर पर छात्रो व छात्राओ ने देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत करते सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। छात्रो द्वारा दी गयी प्रस्तुतियो ने सभी के मन मे देश प्रेम की भावना जागृत कर दी। कार्यक्रम के अंत मे संस्था के प्रबंधक भूदेव सिंह ने कार्यक्रम मे उपस्थित रहे सभी अतिथियो का आभार व्यक्त किया। स्कूल के प्रधानाचार्य रंजन त्यागी ने कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट प्रस्तुति देने वाले छात्र -छात्राओ का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के आयोजन व कुशल संचालन मे विद्यालय परिवार के सभी सदस्यो का सहयोग रहा।
![]() |
अभी तक पाठक संख्या |