Congress ने पीएम पर साधा निशाना, पवन खेड़ा ने कहा- सरेन्डर मोदी अमेरिका के कहने पर मित्र देश रूस से... - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शनिवार, अगस्त 02, 2025

Congress ने पीएम पर साधा निशाना, पवन खेड़ा ने कहा- सरेन्डर मोदी अमेरिका के कहने पर मित्र देश रूस से...

इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस ने अमेरिका को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने इस संबंध में आज सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है।

पवन खेड़ा ने एक्स के माध्यम से कहा कि सरेन्डर मोदी अमेरिका के कहने पर मित्र देश रूस से तेल खरीदना बंद कर रहा है, जबकि ख़ुद अमेरिका भारत के दुश्मन देश पाकिस्तान के साथ तेल समझौता कर चुका है। भारत पर तो अब भी 25 प्रतिशत टैरिफ और अघोषित पेनल्टी लगाई है, लेकिन पाकिस्तान पर केवल 19 प्रतिशत टैरिफलगाया है।

पवन खेड़ा ने इस संबंध में आगे कहा कि रूस, जो हमारा पारंपरिक सहयोगी था, अब भारत से निराश होकर पाकिस्तान के साथ एक बड़ा रेल मार्ग बना रहा है। अब ख़ुद अंदाजा लगाइए -मोदी के कारण अच्छे दिन कहां आए हैं, भारत में या पाकिस्तान में? बाकी, समझदार के लिए तो इशारा ही काफी है और बेवकूफ के लिए नजारा भी काफी नहीं।

PC:navjivanindia
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें