Rahul Gandhi ने 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर लगा दिया है ये गंभीर आरोप, साबित करने की कही बात - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शनिवार, अगस्त 02, 2025

Rahul Gandhi ने 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर लगा दिया है ये गंभीर आरोप, साबित करने की कही बात

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अब 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी बात कही है। सांसद राहुल गांधी ने आज कांग्रेस पार्टी के कानूनी सम्मेलन में 2024 लोकसभा चुनाव में धांधली होने का गंभीर आरोप लगाया है।

खबरों के अनुसार, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस सम्मेलन में बोल दिया कि उनके पास इस बात के डॉक्यूमेंट्स और डेटा हैं, जो यह साबित करते हैं कि चुनाव में गड़बड़ी हुई। राहुल गांधी ने बोल दिया साल 2024 का लोकसभा चुनाव गड़बड़ी वाला था। अब हमारे पास इसके सबूत हैं। हम इसे साबित करेंगे।

कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी ने इस दौरान एक लोकसभा सीट का उदाहरण दिया है। उन्होंने बताया कि हमने एक सीट की वोटर लिस्ट की जांच की थी। उसमें 6.5 लाख वोटरों में 1.5 लाख फर्जी निकले। उन्होंने बोल दिया कि यह कोई अपवाद नहीं, बल्कि सुनियोजित योजना के तहत किया गया फर्जीवाड़ा है। आपको बता दें कि राहुल गांधी इससे पहले भी चुनाव आयोग पर कई बार आरोप लगा चुके हैं। इस संबंध में कई बार बयान दे चुके हैं।

PC:ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें