ट्रंप के टैरिफ बढ़ोतरी के ऐलान के बाद PM Modi ने कहा-मैं जानता हूं कि व्यक्तिगत रूप से मुझे बहुत बड़ी कीमत... - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


गुरुवार, अगस्त 07, 2025

ट्रंप के टैरिफ बढ़ोतरी के ऐलान के बाद PM Modi ने कहा-मैं जानता हूं कि व्यक्तिगत रूप से मुझे बहुत बड़ी कीमत...

इंटरनेट डेस्क। अमेरिका द्वारा भारत पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज किसानों को लेकर बड़ी बात कही है। एमएस स्वामीनाथन शताब्दी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा कि भारत किसानों के हितों के साथ समझौता नहीं करेगा।

किसान भारत की प्राथमिकता है। पीएम मोदी का ये बयान अमेरिका द्वारा भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा किए जाने के बाद आया है। सम्मेलन में पीएम मोदी ने ने बोल दिया कि हमारे लिए अपने किसानों का हित सर्वोच्च प्राथमिकता है। भारत अपने किसानों के, पशुपालकों के और मछुआरे भाई-बहनों के हितों के साथ कभी भी समझौता नहीं करेगा।

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ये भी बोल दिया कि मैं जानता हूं कि व्यक्तिगत रूप से मुझे बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी, लेकिन मैं तैयार हूं। मेरे देश के किसानों के लिए, मेरे देश के मछुआरों के लिए, मेरे देश के पशुपालकों के लिए आज भारत तैयार है।

देश के आर्थिक हितों से समझौता नहीं किया जाएगा
आपको बात दें कि भारतीय वस्तुओं के अमेरिका में प्रवेश पर 25 प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क लगाने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर कई अतिरिक्त प्रतिबंध लगाने की धमकी दी है।

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि अभी तो केवल आठ घंटे ही हुए हैं। आपको और भी बहुत कुछ देखने को मिलेगा। अमेरिका की ओर से रूस से तेल खरीदने के चलते देश पर जुर्माना भी लगाया गया था। इस संबंध में भारत ने जवाब दे दिया है कि किसी भी तरह से देश के आर्थिक हितों से समझौता नहीं किया जाएगा।

PC:jagran
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें