दबंग द्वारा किये जा रहे उत्पीड़न से तंग आ चुके एक परिवार ने आज हस्तिनापुर थाना परिसर मे आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर मौजूद रहे पुलिसकर्मियो ने उनसे माचिस छीनकर किसी प्रकार आत्मदाह से रोका। पुलिस ने पीड़ित परिवार की समस्या को सुन आरोपियो के खिलाफ कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिया है।
आज गुरुवार को परिजनो के साथ आत्मदाह करने के इरादे से थाने पहुंचे मनीष ने बताया कि उसकी बहन का अपने ससुराल पक्ष से विवाद चल रहा है। आरोप है कि दिलावर नाम का एक व्यक्ति उसकी बहन के ससुराल वालो के साथ मिलकर उनका उत्पीड़न कर रहा है। कुछ समय पूर्व मनीष अपनी बहन को लेकर मेरठ कोर्ट गया था। इसी दौरान वहां पहुंचे दिलावर ने उसे धमकी दी थी और बहन के बारे मे अमर्यादित शब्द कहे थे। आरोप है कि दिलावर ने मनीष के भाई का अवैध हथियार के साथ फर्जी फोटो बनवाकर भी उसे ब्लेकमेल किया है। इतना ही नही दिलावर ने मनीष के खिलाफ भी हस्तिनापुर थाने मे धमकी देने का झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया है। आरोप है कि दिलावर ने मनीष से 25 हजार रूपये की मांग भी की है।
थाना परिसर मे आत्मदाह करने पहुंचे परिवार को पुलिसकर्मियो समझाकर शांत किया और उनकी समस्या सुनी। पुलिस ने पीड़ित परिवार की समस्या को सुनने के बाद मामले की निष्पक्ष जाँच कर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिया है। मनीष ने आरोपी दिलावर के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
![]() |
अभी तक पाठक संख्या |