सहसवान/जिला बदायूँ - पुलिस ने किया लव जिहाद का आरोपी नाजिम गिरफ्तार, चंडीगढ़ निवासी नाबालिग हिन्दू युवती से शादी करने का है आरोप - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


गुरुवार, दिसंबर 18, 2025

सहसवान/जिला बदायूँ - पुलिस ने किया लव जिहाद का आरोपी नाजिम गिरफ्तार, चंडीगढ़ निवासी नाबालिग हिन्दू युवती से शादी करने का है आरोप

www.newsindia17.com

जिला बदायूँ की सहसवान पुलिस ने 'लव जिहाद' के कथित मामले में कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर चंडीगढ़ की एक नाबालिग हिंदू युवती को प्रलोभन देकर और गलत जानकारी साझा कर उसके साथ शादी करने का गंभीर आरोप है। यह कार्रवाई एक हिंदूवादी संगठन की शिकायत के बाद की गई है।


विहिप नेता संजीव कुमार द्वारा पुलिस को दी गयी तहरीर मे बताया गया था कि नाजिम नाम के युवक ने चंडीगढ़ निवासी एक नाबालिग हिन्दू युवती को प्रेम जाल में फंसाकर शादी कर ली है। तहरीर मे कहा गया था कि युवती के नाबालिग होने के बावजूद नाजिम ने उसे प्रलोभन दिया और गलत तथ्य पेश कर उससे शादी कर ली। तहरीर में इसे सुनियोजित 'लव जिहाद' की साजिश बताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की गयी थी।


पुलिस ने मुकदमा कर मामले मे कार्रवाई करते हुए युवती को बरामद कर वन स्टॉप सेंटर भेज दिया। इस दौरान युवती ने पुलिस को दिए गए अपने बयान में बताया कि वह पिछले सात सालों से आरोपी नाजिम के साथ अपनी मर्जी से रह रही है। उसके परिवार वाले भी इस रिश्ते और शादी से पूरी तरह संतुष्ट हैं। उसने किसी भी प्रकार के दबाव या जोर-जबरदस्ती से इनकार किया है। इसी बीच सहसवान पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी नाजिम पुत्र राजेश, निवासी गाँव बैरपुर मानपुर को नगला चोई पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया।


पुलिस अब शिकायत और युवती के बयान को गंभीरता से लेते हुए फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। एसएचओ सहसवान धनंजय सिंह ने बताया कि हिंदूवादी संगठन की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। युवती के बयानों को रिकॉर्ड किया गया है, लेकिन उम्र और अन्य दस्तावेजों की पुष्टि के लिए युवती के परिजनों के आधिकारिक बयान भी दर्ज किए जाएंगे। मामले की निष्पक्ष जांच जारी है। फिलहाल आरोपी पुलिस की हिरासत में है और पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या शादी के समय युवती वास्तव में बालिग थी या नहीं।

web counter free
अभी तक पाठक संख्या