
इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर दिल्ली में उनके स्मृति स्थल ;सदैव अटल जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आज दिल्ली में उनके स्मृति स्थल ;सदैव अटल जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने का सौभाग्य मिला। जनसेवा और राष्ट्रसेवा को समर्पित उनका जीवन देशवासियों को हमेशा प्रेरित करता रहेगा।
पीएम मोदी ने कहा कि आदरणीय अटल जी की जन्म-जयंती हम सबके लिए उनके जीवन से प्रेरणा लेने का एक विशेष अवसर है। उनका आचरण, शालीनता, वैचारिक दृढ़ता और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने का संकल्प भारतीय राजनीति के लिए एक आदर्श मानक है। उन्होंने अपने जीवन से यह सिद्ध किया कि श्रेष्ठता पद से नहीं, आचरण से स्थापित होती है और वही समाज को दिशा देती है। इस अवसर पर मैं इस सुभाषित को साझा कर रहा हूं, जो उनके जीवन के एक पहलू को परिभाषित करता है: यद्यदाचरति श्रेष्ठस्तत्तदेवेतरो जनः। स यत्प्रमाणं कुरुते लोकस्तदनुवर्तते॥
पीएम मोदी आज दोपहर करीब 2:30 बजे लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर ;राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन करेंगे। यहां वाजपेयी जी के साथ ही डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की भव्य कांस्य प्रतिमाएं भी लगाई गई हैं।
PC: X
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें