नगीना लोकसभा सीट से लोकप्रिय सांसद और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद गुरुवार को छाछरी मोड स्थित नरेश फौजी के आवास पर पहुँचे। यहाँ उन्होंने बीते 6 दिसंबर को स्वर्गवासी हुए नरेश फौजी के पुत्र वतन कुमार के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी।
पुत्र के वियोग में टूटे परिवार का हाल जानने पहुँचे सांसद चंद्रशेखर आजाद ने परिजनों से काफी देर तक बातचीत की। उन्होंने परिवार को ढांढस बँधाते हुए कहा कि दुःख की इस विकट घड़ी में वह और उनकी पूरी पार्टी परिवार के साथ खड़ी है। सांसद ने स्पष्ट किया कि पीड़ित परिवार को भविष्य में किसी भी प्रकार की आवश्यकता पड़ने पर वह हर संभव मदद के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।
सांसद के साथ आए पार्टी पदाधिकारियों और समर्थकों ने मृतक वतन कुमार के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस दौरान माहौल काफी गमगीन रहा। सांसद के इस दौरे के दौरान आजाद समाज पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता सतपाल चौधरी (जिला अध्यक्ष), सत्येंद्र कुमार, विवेक सेन, आरिफ, ओमपाल बालियान, रोहित, सागर, आलोक कुमार, राजन गौतम, मोहम्मद ताहिर,ईश्वर शरण, सुधीर कुमार, सोनू गुर्जर, गोविंद कुमार, राजवीर सिंह आदि मौजूद रहे।
![]() |
| अभी तक पाठक संख्या |
.jpg)
