नजीबाबाद/जिला बिजनौर - पुलिस ने किया युवक की हत्या का सनसनीखेज खुलासा, पत्नी पर अश्लील कमेंट और उधारी बनी दोस्त की हत्या का कारण - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शुक्रवार, दिसंबर 26, 2025

नजीबाबाद/जिला बिजनौर - पुलिस ने किया युवक की हत्या का सनसनीखेज खुलासा, पत्नी पर अश्लील कमेंट और उधारी बनी दोस्त की हत्या का कारण

www.newsindia17.com

जिला बिजनौर की नजीबाबाद पुलिस ने गत 21 दिसंबर को हुई युवक की हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है। जलालाबाद बाईपास के पास मिले रक्तरंजित शव के मामले में पुलिस ने मृतक के ही एक करीबी दोस्त को गिरफ्तार किया है। हत्या की वजह रुपयों का लेनदेन और पत्नी पर अश्लील कमेंट करना बताई जा रही है।


पाठको को बताना उचित होगा कि गत 21 दिसंबर की देर शाम हरिद्वार-काशीपुर हाईवे पर गश्त कर रही पुलिस टीम को जलालाबाद बाईपास के पास एक व्यक्ति का लहूलुहान शव पड़ा मिला था। मृतक की शिनाख्त देहरादून निवासी सुरेंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय मगन सिंह के रूप में हुई थी। सुरेंद्र के भाई सतपाल सिंह की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी।


एसपी सिटी डॉ. कृष्ण गोपाल सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि हत्या का मुख्य आरोपी संदीप पुत्र स्वर्गीय इंद्रेज है, जो देहरादून सचिवालय में आउटसोर्सिंग सफाईकर्मी के पद पर तैनात है। पुलिस पूछताछ में संदीप ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसने सुरेंद्र से करीब 70-80 हजार रुपये उधार लिए थे, जिसे सुरेंद्र बार-बार वापस मांग रहा था। संदीप का आरोप है कि सुरेंद्र उसकी पत्नी को लेकर आए दिन भद्दी और अश्लील टिप्पणियां करता था, जिससे वह काफी आहत और गुस्से में था। इसी के चलते उसने सुरेंद्र को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली। योजना के तहत संदीप मंडावली पहुंचा और सुरेंद्र से मिला। दोनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर निर्माणाधीन हाईवे के एक सुनसान हिस्से में पहुंचे। वहां दोनों ने साथ बैठकर शराब पी। जैसे ही सुरेंद्र नशे की हालत में हुआ, संदीप ने मौके का फायदा उठाकर ईंट से उसके सिर पर ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी अपनी जैकेट पर लगे खून के धब्बे साफ कर रहा था। इसी दौरान पुलिस की गश्त टीम को आता देख वह घबराकर अपनी जैकेट वहीं छोड़कर फरार हो गया था। इसी जैकेट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुँचने में कामयाब रही।


एसएसपी बिजनौर के निर्देश पर गठित तीन टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी संदीप को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुए उसे जेल भेज दिया है।

free web counter
अभी तक पाठक संख्या