
इंटरनेट डेस्क। मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर कोहरे के चलते देर रहा एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां पर कोहरे के कारण 7 बसें और 3 कारें भिड़ गईं। इस भीषण भिड़त से गाड़ियों में आग लग गई। जिससे 4 लोगों की जलकर मौत हो गई। मरने वालों का आंकड़ा और भी बढ़ने की संभावना है।
खबरों के अनुसार, मौके पर मौजूद एक युवक ने बताया कि उसने बस से 8-9 लाशें निकाली हैं। इस सड़क हादसे में 66 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। हालांकि, एक चश्मदीद ने जानकारी दी कि 20 एम्बुलेंस से 150 लोगों को अस्पताल भेजा गया है। खबरों के अनुसार, एक्सप्रेस-वे पर घना कोहरा था। इस दौरान अचानक एक बस की रफ्तार धीमी होने के कारण कई वाहन एक-दूसरे से टकराते गए। सीएम योगी ने हादसे पर दुख प्रकट करते हुए मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे हुए हादसे में भी चार लोगों की मौत
वहीं आज आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सुबह लगभग 6 बजे एक अन्य सड़क हादसा हुआ। यहां पर 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से जा रही फार्च्यूनर कार बांगरमऊ क्षेत्र में हवाई पट्टी पर रखे बोल्डर से टकरा गई। इस सड़क हादसे में भी कार चला रहे युवक समेत चार की मौत हो गई। बताया जार रहा है कि कोहरे के बीच कार चालक को झपकी लगने की आशंका है। पुलिस ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकालकर सीएचसी पहुंचाया। यहां पर डाॅक्टर ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया। इनमें से एक ही पहचान नहीं हुई है।
PC:prabhatkhabar
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें