बछरायूं/जिला अमरोहा - साबुन फैक्टरी की आड़ मे चल रही अवैध पटाखा फैक्टरी मे हुए भीषण विस्फोट के बाद मचा हड़कंप, जान बचाकर भागे मजदूर - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


सोमवार, जनवरी 05, 2026

बछरायूं/जिला अमरोहा - साबुन फैक्टरी की आड़ मे चल रही अवैध पटाखा फैक्टरी मे हुए भीषण विस्फोट के बाद मचा हड़कंप, जान बचाकर भागे मजदूर

www.newsindia17.com

आज सोमवार की दोपहर जिला अमरोहा के बछरायूं थाना क्षेत्र स्थित एक साबुन फैक्ट्री मे हुए भीषण विस्फोट के बाद क्षेत्र मे हड़कंप मच गया। विस्फोट के बाद फैक्ट्री भीषण आग की चपेट मे आ गयी और मजदूरो में भगदड़ मच गयी। इस अफरातफरी के बीच फैक्ट्री मालिक दमकल के पहुंचने से पूर्व ही मेन गेट पर ताला लगाकर फरार हो गए। फैक्टरी के बाहर लगा बोर्ड साबुन बनाने से सम्बंधित था जबकि अंदर अवैध रूप से पटाखे बनाये जा रहे थे। 


प्राप्त जानकरी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम मलेशिया के पास स्थित एक फैक्ट्री पर साबुन बनाने से सम्बंधित बोर्ड लगा हुआ है। आज सोमवार की दोपहर इस फैक्ट्री मे हुए एक भीषण विस्फोट के बाद आग लग गयी और अफरातफरी मच गयी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर करीब 3:00 बजे अचानक एक के बाद एक कई धमाके हुए। धमाके इतने जोरदार थे कि आसपास के घरों की खिड़कियाँ तक हिल गईं। देखते ही देखते आसमान में काले धुएं का गुबार छा गया। इसी दौरान फैक्ट्री मालिक खुद को बचाने के लिए बाहर से गेट बंद कर मौके से फरार हो गया, जिससे अंदर मौजूद मजदूरों की जान पर बन आई।


घटना की सूचना मिलते ही सबसे पहले पास स्थित वेव शुगर मिल की फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुँची। आग की भयावहता को देखते हुए गजरौला से भी दमकल की दो गाड़ियाँ बुलाई गईं। लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। पुलिस और बचाव दल जब अंदर दाखिल हुए, तो वहां भारी मात्रा में अवैध पटाखों का जखीरा देखकर दंग रह गए।


हादसे की सूचना मिलते ही एसडीएम विभा श्रीवास्तव और सीओ अंजलि कटारिया भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचीं। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम निधि गुप्ता वत्स ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के लिए एक विशेष कमेटी का गठन कर दिया है। थानाध्यक्ष बछरायूं कुलदीप तोमर ने बताया कि दोपहर 3 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। प्राथमिक जांच में स्पष्ट है कि साबुन की आड़ में अवैध पटाखे बनाए जा रहे थे। फैक्ट्री मालिक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

free counter
अभी तक पाठक संख्या