जिला बिजनौर के नहटौर थाना क्षेत्र से सरेआम गुंडागर्दी का एक मामला प्रकाश मे आया है। यहाँ चाँदपुर चुंगी के पास एक चाय की दुकान पर कुर्सी पर बैठने को लेकर हुए मामूली विवाद मे कुछ युवकों ने ड्यूटी से लौट रहे तीन होमगार्डों पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में एक होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार होमगार्ड कंपनी कमांडर वीरेश कुमार अपने साथी अनिल कुमार और विनोद कुमार के साथ नहटौर थाने से ड्यूटी पूरी कर वापस लौट रहे थे। रास्ते में चाँदपुर चुंगी के पास तीनों एक दुकान पर चाय पीने के लिए रुके। इसी दौरान दुकान पर पहले से मौजूद कुछ युवकों के साथ कुर्सी पर बैठने को लेकर उनकी कहासुनी हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बहस इतनी बढ़ गई कि युवकों ने आव देखा न ताव और होमगार्डों के साथ मारपीट शुरू कर दी। हमलावरों ने लात-घूसों और वहां मौजूद सामान से जवानों पर हमला किया। हमले में तीनों होमगार्ड घायल हो गये। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। इस घटना मे गंभीर रूप से घायल हुए होमगार्ड जवान वीरेश कुमार को उपचार हेतु सीएचसी तुरंत सीएचसी ले जाया गया। जहाँ चिकित्सको ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल बिजनौर रेफर कर दिया।
थानाध्यक्ष नहटौर धीरज नागर ने बताया कि उक्त मामले मे पीड़ितो द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर आरोपियो की पहचान की जा रही है। शांति व्यवस्था भंग करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
![]() |
| अभी तक पाठक संख्या |

