हल्दौर/जिला बिजनौर - रात को दोस्तो के साथ गए युवक का रक्तरंजित शव सुबह रास्ते पर पड़ा मिला, शव के पास ही पड़ी थी अवैध देशी बंदूक - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, जनवरी 06, 2026

हल्दौर/जिला बिजनौर - रात को दोस्तो के साथ गए युवक का रक्तरंजित शव सुबह रास्ते पर पड़ा मिला, शव के पास ही पड़ी थी अवैध देशी बंदूक

www.newsindia17.com
मृतक की फाइल फोटो व रास्ते पर पड़ा शव 
आज मंगलवार की सुबह हल्दौर थाना क्षेत्र के खारी गांव में एक युवक का गोली लगा रक्तरंजित शव रास्ते पर पड़ा मिलने पर हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ ही उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतक के परिजनो द्वारा दी गयी जानकारी के आधार पर पुलिस ने घटना के बाद से फरार मृतक के तीन दोस्तो की तलाश शुरु कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव खारी का निवासी इस्लामुद्दीन आयु 38 वर्ष पुत्र शराफत अली वेल्डिंग का काम करता था। परिजनो के अनुसार इस्लामुद्दीन कल सोमवार की रात लगभग 8 बजे अपने 3 दोस्तों के साथ घर से गया था। इस्लामुद्दीन के काफी देर तक वापस न आने और मोबाइल फोन बंद आने पर परिजनो को उसकी चिंता हुई और तलाश मे जुट गये। इसी तलाश के दौरान परिजनो व ग्रामीणो को इस्लामुद्दीन का रक्तरंजित शव गाँव गौसपुर के पास टोकरी मार्ग पर पड़ा मिला। शव के पास ही एक अवैध देशी बंदूक भी पड़ी हुई थी। इस्लामुद्दीन के पेट मे गोली लगी थी।

घटना की सूचना पर सीओ सिटी संग्राम सिंह और हल्दौर थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ के दौरान मृतक के परिजनों ने उसके 3 दोस्तो पर ही हत्या का संदेह जताया है। कल सोमवार की रात इस्लामुद्दीन अपने इन्ही दोस्तों के साथ गया था। घटना के बाद से तीनो फरार बताये जा रहे है।

सीओ सिटी संग्राम सिंह ने बताया कि एक युवक का गोली लगा शव रास्ते पर पड़ा मिलने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है और फरार संदिग्धों की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। मामले की हर पहलू से गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि यह हत्या आपसी रंजिश का परिणाम है या किसी अन्य विवाद का। फरार दोस्तों की गिरफ्तारी के बाद ही मौत की असली वजह साफ हो पाएगी। मृतक इस्लामुद्दीन अपने पीछे तीन बेटियां और दो बेटे छोड़ गया है।
web counter free
अभी तक पाठक संख्या