मूंढापांडे/जिला मुरादाबाद - हाईवे पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर के नीचे पड़ा मिला 24 घंटे पूर्व लापता हुए युवक का रक्तरंजित शव, परिजनो ने किसी रंजिश से किया इंकार - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


रविवार, जनवरी 11, 2026

मूंढापांडे/जिला मुरादाबाद - हाईवे पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर के नीचे पड़ा मिला 24 घंटे पूर्व लापता हुए युवक का रक्तरंजित शव, परिजनो ने किसी रंजिश से किया इंकार

www.newsindia17.com
मौके पर जाँच करती पुलिस व इनसेट मे मृतक की फाइल फोटो 
आज रविवार की सुबह जिला मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र मे निर्माणाधीन फ्लाईओवर के नीचे एक युवक का रक्तरंजित शव पड़ा मिलने पर हड़कंप मच गया। युवक की बेरहमी से गला रेतकर हत्या की गयी थी। बताया गया कि युवक पिछले 24 घंटे से लापता था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस मामले की जाँच मे जुटी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गणेशघाट का निवासी सुमित उर्फ़ भूरा आयु 35 वर्ष काशीपुर रोड स्थित एक एक्सपोर्ट फैक्ट्री मे काम करता था। सुमित उर्फ़ भूरा इस समय अपनी पत्नी शालिनी उर्फ़ प्रियंका के साथ मूंढापांडे मे ही रह रहा था। शालिनी ने बताया कि सुमित कल शनिवार की सुबह लगभग साढ़े 9 बजे ड्यूटी जाने के लिए घर से निकला था। इसके बाद वह देर रात तक घर वापस नही आया था। परिजनो ने सभी संभावित ठिकानो पर उसे तलाश किया मगर कोई जानकारी नही मिल सकी थी। इसके बाद आज रविवार की सुबह दिल्ली -लख़नऊ हाईवे पर उसका शव पड़ा मिलने की सूचना मिली।

मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। पुलिस के साथ ही मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरिक्षण किया और साक्ष्य एकत्र किये। पुलिस टीम ने एक्सपोर्ट फैक्टरी जाकर सुमित की उपस्थिति व सीसीटीवी फुटेज की भी जाँच की है।

मृतक की पत्नी ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या की तहरीर दी गयी है। मृतक के परिजनो ने किसी भी पुरानी रंजिश या दुश्मनी से इनकार किया है। पुलिस अब हाईवे और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि सुमित फ्लाईओवर के पास कैसे पहुँचा और उसके साथ कौन-कौन मौजूद था।
free web counter
अभी तक पाठक संख्या